इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई सारे खिलाड़ियों के लिए वापसी का बेहतरीन मौका बन चुका है और बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रहे है वही कुछ खिलाड़ी अभी भी आईपीएल में संघर्ष कर रहे है.खुद भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा का भी यही हाल है. उन्होंने अपने कप्तानी में टी20 विश्वकप 2024 में भारत को चैंपियंन बनाया. और संन्यास का घोषणा भी कर दिया. अब आईपीएल 2025 में भी रोहित संघर्ष करते हुए नजर आ रहे है. पिछला सीजन भी उनके लिए कुछ ख़ास नहीं गया था. अब रोहित पर दबाव बनता जा रहा है. ऐसे ही एक खबर वायरल हो रही है. जिसमे रोहित के संन्यास लेंगे ऐसा कहा जा रहा है. आइये जानते है सच्चाई
इंटरनेट पर वायरल हुई रोहित के संन्यास की खबर
Breaking news : Rohit Sharma retires from IPL 😳 Wishing him all the best for future endeavors ! #RohitSharma #RohitSharma𓃵 #retire #AprilFoolDay pic.twitter.com/2usq1gWNF1
— Altamash Iqbal (@altamashi25) April 1, 2025
रोहित शर्मा ने अब तक 3 मैच खेले तीनो में संघर्ष करते हुए नजर और एक बार ऑफर लगतार फ्लॉप होने के बाद जाकर आलोचना का शिकार हो रहे है. रोहित संन्यास लेंगे ऐसी भी खबरे फैलाई जा रही है. जिसमें सचिन से गले मिलते हुए भी दिखाया जा रहा है और कहा जा रहा रोहित संन्यास ले सकते है. हालाँकि यह कुछ फैंस ने इंटरनेट पर आवा कर रहे है लेकिन असला में वह अप्रेलफूल पर मजाक बना रहे है. इसलिए इस खबर में ऐसी कोई सचाई नजर नहीं आ रही है बल्कि यह एक मजाक बस है.
रोहित का वायरल विडियो हुआ डिलीट
लगतार हार के बाद मुंबई इंडियंस ने आखिरी मैच में जीत हासिल की. हालाँकि इस मैच में भी रोहित का बल्ला कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सका. इसी बीच रोहित का एक विडियो भी वायरल हुआ जिसमे वह कहते नजर आ रहे है. “मैंने बराबर किया जब करना था..’ यह वविडियो वायरल हुआ लेकिन इसे फ्रेंचाइजी ने डिलीट कर दी है.
Rohit Sharma: “Maine barabar kiya jab karna tha.”
Mumbai Indians deleted this tweet. What is he trying to say? ☠️☠️ pic.twitter.com/kUGtdMb9vM
— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) April 3, 2025
ALSO READ: खाते में करोड़ों, मगर परफॉर्मेंस ‘जीरो’, नाक कटाने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं ये 5 भारतीय खिलाड़ी