IPL 2025: क्रिकेट का मैदान एक ऐसा मैदान है, जहां खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर मौका मिलता है, ऐसे में कुछ खिलाड़ी जहां कई मौको को गंवाकर भी अपना नाम नहीं कमा पाते हैं, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे होते हैं, जो पहले मौके का पूरा फायदा उठाते हुए न सिर्फ अपने खेल की प्रतिभा को दिखाते हैं, बल्कि अपने नाम की भी अमित छाप छोड़ जाते हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसे पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने IPL में डेब्यू करते ही अपनी प्रतिभा के दम पर अपना एक अलग नाम कमाया है।
अश्विनी कुमार को पहली बार मिला है IPL खेलने का मौका
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए अपनी शानदार गेंदबाजी करने अश्विनी कुमार ने कल मुकाबले में अपना डेब्यू करते हुए चार बड़े-बड़े खिलाड़ी जिसमें अजिंक रहाणे रिंकू सिंह मनीष पांडे और आंद्रे रसेल को नासिक पवेलियन का रास्ता दिखाया, बल्कि अश्वनी आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने के साथ ही चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज भी बन चुके हैं।
अनिकेत वर्मा
इस कड़ी में दूसरा नाम आता है अनिकेत वर्मा का सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से झांसी के अनिकेत वर्मा ने टूर्नामेंट में न सिर्फ लंबे-लंबे चौक चाको की बरसात करके झड़ी लगा दी, बल्कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 41 गेंद पर पांच चौके और छह छक्के लगाकर 74 बनाएं थे। बल्कि अनिकेत टूर्नामेंट में अब तक तीन मैचों में 117 रन बना चुके हैं।
विपराज निगम
इस कड़ी में तीसरा नाम आता है IPL में लखनऊ सुपर जायंटस के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स के लिए कमाल दिखाने वाले विपराज निगम का। अपने पहले ही मुकाबले में एडेन मार्करम जैसे बड़े खिलाड़ी का विकेट चटकाए, बल्कि उनकी बल्लेबाजी ने भी पंत जैसे अनुभवी खिलाड़ी के कप्तानी वाली टीम को 15 गेंद में 39 रन बनाकर अपनी टीम को जीत के शिखर पर पहुँचाया।
जीशान अंसारी
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अपना डेब्यू मुकाबला खेलने वाले लेग स्पिनर जीशान अंसारी ने दिल्ली के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन दिखाया। जीशान ने मुकाबले में न सिर्फ बेहतरीन डेब्यू किया।
बल्कि केएल राहुल जैसे बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बता दे कि हैदराबाद की टीम ने इस खिलाड़ी को 40 लाख की मोटी रकम देकर अपने खेमे का हिस्सा बनाया हैं।
विग्नेश पुथुर
इस कड़ी में सबसे आखिरी नाम आता है विग्नेश पुथुर का । बाएं हाथ के स्पिनर विग्नेश ने सीएसके के खिलाफ अपना डेब्यू किया और 24 साल के इस खिलाड़ी ने अपने पहले ही ओवर में ऋतुराज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जिसके बाद शिवम दुबे और दीपक हुड्डा भी उनका शिकार होने से नहीं बच पाए। कुलदीप यादव भी इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए दिखाई दिए।