बीती रात इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 14 वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। लखनऊ की टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए तो वही जवाब में पंजाब की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 16.2 ओवर में 172 रन बनाकर इस मुकाबले में जीत को अपने नाम किया। जहां सीजन में लखनऊ की टीम को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है तो वही इस मैच के दौरान मेजबान टीम को एक और बड़ा झटका लगा हैं।
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स को लगा बड़ा झटका
IPL 2025 में लखनऊ सुपर जॉइंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर होम ग्राउंड पंजाब किंग्स के खिलाफ के मैच के दौरान आईपीएल कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के तहत मैच फीस का न सिर्फ 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है साथ ही एक डिमेरिट अंक के साथ बैन भी कर दिया गया हैं। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद दिग्वेश ने नोटबुक स्टाइल में विकेट को सेलिब्रेट किया। वहीं कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी की दिग्वेश का ये सेलिब्रेट करने का तरीका पसंद नहीं आया उन्होंने भी खिलाड़ी की जमकर लताड़ लगाई।
विकेट लेने पर की थी भद्दी हरकत
DIGVESH RATHI DROPS AN ABSOLUTE BANGER CELEBRATION. 🤣❤️pic.twitter.com/kJWRa0xWtM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 1, 2025
दरअसल यह वाक्या पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में हुआ। जब 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैदान पर पंजाब की टीम के बल्लेबाज प्रियांश आउट हुए। पंजाब की पारी के दौरान तीसरे ओवर की गेंदबाजी दिग्वेश कर रहे थे। ओवर की पांचवीं गेंद पर प्रियांश ने एक ऊंचा शॉर्ट खेला।जिसे शार्दुल ठाकुर ने कैच कर लिया। वहीं विकेट लेते ही दिग्वेश प्रियांश के पास करीब जाकर वेस्टइंडीज के गेंदबाज केसरिक विलियम्स तरह नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेशन करने लगे।
बीसीसीआई ने लगाई जमकर लताड़
लखनऊ बनाम पंजाब के इस मुकाबलें के बाद बीसीसीआई की तरफ से भी ब्यान सामने आया हैं जिसमें उन्होंने कहा है कि, “लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है.”