Rishabh Pant
Rishabh Pant

IPL 2025 लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला गया. इस बार लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत है जिसे फ्रेंचाइजी ने सबसे महंगी बोली लगाकार ख़रीदा था. लखनऊ पहले मैच में हार मिली थी. दूसरा मैच भी आसान नहीं था सामने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम थी जो बेहद ही घातक बल्लेबाज से भरी हुई. ऐसे में SRH को 191 रन बना सकी.

और जवाब लखनऊ की टीम ने निकोलस पूरन की धम्केदार पारी की मदद से यह लक्ष्य आसानी से 16 ओवर में हासिल कर लिया. मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से मात दिया. वही ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की बात करते तो वह 15 गेंद में 15 रन ही बना सके. और  इस मैच के बाद लखनऊ के कप्तान  ने बयान उन्होंने जीत का श्रेय कुछ खिलाड़ी को दिया.

पंत ने जीत के बाद ली राहत की सांस, दिया यह बयान

ऋषभ पंत ने मैच के बाद कप्तान ऋषभ ने बड़ी बात कही, उन्होंने अपने बयान में कहा कि,

“बड़ी राहत की बात है, लेकिन एक टीम के तौर पर हम प्रक्रिया के बारे में बात करते हैं. यह जीतने पर बहुत ज़्यादा उत्साहित होने और हारने पर बहुत ज़्यादा निराश होने के बारे में नहीं ह:। एक टीम के तौर पर, हम बेकाबू चीज़ों पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकते, मेरे गुरु ने कहा कि नियंत्रित करने वाली चीज़ों पर ध्यान केंद्रित करें और मैंने वही किया.

पंत ने युवा गेंदबाज प्रिंस और शार्दुल की जमकर तारीफ की कहा, इन 2 खिलाड़ी को दिया जीत का श्रे

प्रिंस ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसे देखकर अच्छा लगा और ठाकुर ने भी वाकई अच्छा प्रदर्शन किया. (पूरन के नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने के बारे में) मुझे लगता है कि हम उसे बस आज़ादी देना चाहते हैं. जब कोई अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हो, तो आपको उसे जिम्मेदारी देनी चाहिए और उसने हमारे लिए शानदार बल्लेबाजी की है. समूह अच्छा प्रदर्शन कर रहा है, हमने अभी तक अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया है, लेकिन जीत हासिल करके खुश हैं. 

ALSO READ:Shardul Thakur: ‘मुझे लगा नहीं था आईपीएल खेल पाऊंगा, तभी जहीर सर…’,’प्लेयर ऑफ़ द मैच’ अवार्ड लेते हुए शार्दुल ठाकुर हुए भावुक