Shardul Thakur: आईपीएल 2025 में गुरुवार को SRH और LSG के बीच आईपीएल का सातवां मुकाबला खेला गया. इस मैच में सनराइजर्स की बल्लेबाजी देख सबको बड़े स्कोर की ही उम्मीद थी लेकिन लखनऊ की टीम 200 रन भी नहीं पहुंचने दिया. लखनऊ की शानदार गेंदबाजी के सामें SRH महज 191 रन बना सकी. और LSG के घातक बल्लेबाजी की मदद से यह मैच महज 16 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर खत्म कर दिया है. LSG के तरफ से मुख्य गेंदबाज चोटिल थे ऐसे में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) को मोहसिन खान की जगह मौका मिला. जिसके बाद ही शार्दुल ठाकुर को मौका मिलता है.
शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) हुए भावुक, अनसोल्ड रहने पर दिए यह बयान
Shardul Thakur के बेहतरीन गेंदबाजी के सामने SRH में घातक बल्लेबाज का मुंह भी बदन कर दिया. इस मैच में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 4 विकेट झटके और प्लेयर ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला. मैच के बाद उन्होंने पोस्ट मैच में बोलते हुए इस प्रदर्शन को लेकर अपना बयान दिया है. नीलामी में नहीं चुने जाने के बाद क्या उन्हें लगा कि वे इस सीजन आईपीएल में खेलेंगे इस पर जवाब देते हुए Shardul Thakur ने कहा कि,
“ईमानदारी से कहूं तो नहीं, लेकिन मैंने अपनी योजना बना ली थी. अगर मुझे आईपीएल में नहीं चुना गया तो मैंने काउंटी क्रिकेट खेलने की भी योजना बनाई थी. जब मैं रणजी ट्रॉफी में खेल रहा था, तब जहीर खान ने मुझे फोन किया था और उन्होंने मुझसे कहा था कि आपको संभावित प्रतिस्थापन के रूप में बुलाया जा सकता है, इसलिए खुद को बंद न करें. यदि आपको रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया जाता है, तो आपके हो गेंदबाजी में शुरुआत करने की संभावना है.”
अभिषेक-ईशान को आउट कारने पर बोले शार्दुल
इस मैच में Shardul Thakur की घातक गेंदबाजी की वजह से SRH के घातक बल्लेबाज को जल्द ही आउट कर दिया. उन्होंने शतकवीर ईशान किशन और अभिषेक को लगतार 2 गेंद पर आउट किया जिसपर बोलते हुए कहा कि,
“उतार-चढ़ाव जीवन का एक हिस्सा हैं. मैंने हमेशा अपने कौशल का समर्थन किया है. कुछ स्विंग और जैसा कि मैंने अतीत में देखा है, हेड और अभिषेक अपने मौके का फायदा उठाना पसंद करते हैं, इसलिए मैंने सोचा कि मैं भी अपने मौके का फायदा उठाऊंगा. नई गेंद एक ऐसी चीज है जहां आप स्विंग होने पर विकेट ले सकते हैं और मैंने आज रात अपने मौके का फायदा उठाया. इस तरह के मैचों में गेंदबाजों को बहुत कम मौका मिलता है, यहां तक कि पिछले गेम में भी मैंने कहा था कि पिचों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि खेल विशेष रूप से अधर में लटक जाए. इम्पैक्ट सब नियम के लागू होने के बाद, यदि कोई टीम 240-250 रन बनाती है तो यह गेंदबाजों के प्रति अनुचित होगा. “