LSG vs SRH: 'इतना मारूंगा, भिखारी भीख नहीं देगा', निकोलस पूरन ने SRH को तोड़ा, तो फैंस ने लगा दी मीम्स की भंडार, देखे
LSG vs SRH: 'इतना मारूंगा, भिखारी भीख नहीं देगा', निकोलस पूरन ने SRH को तोड़ा, तो फैंस ने लगा दी मीम्स की भंडार, देखे

आईपीएल 2025 का सातवाँ मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वही हैदराबाद के लिए यह मैच चर्चा बना हुआ था इस मैच में SRH 300 का रिकार्ड् तोड़ सकती है क्योकि LSG की गेंदबाजी भी कमजोर नजर आ रही थी.

लेकिन हुआ  उलट SRH की घातक बल्लेबाजी और गेंदबाजी LSG के सामने फ्लॉप हो गयी. पहले गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने SRH के मुख्य बल्लेबाज को आउट किया. वही LSG ने जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो मिचेल मार्च और निकोलस पूरण ने मिलकर SRH की मजबूत गेंदबाजी की खूब धुनाई की.

निकोलस ने पूरन ने मचाया कोहराम

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम बेहतरीन शुरुआत मिली हालाँकि पहला झटका लगते हुए निकोलस पूरन क्रीज पर आते ही कोहराम मचा दिया. निकोलस ने ऐसे कुटाई की हैदराबाद को राहत की सांस नहीं लेने दी. उन्होंने 6 चौका और 6 चक्के ठोके अपने ७२ रन की पारी में उन्होंने केवल 18 बॉल पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. वह भी आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक ठोकने में कामयाब रहे. उन्होने SRH की गेंदबाजी की जबरदस्त तोड़ निकाला. और खूब कुटाई की आउट होने से पहले 26 बॉल पर ही 70 रन ठोक डाले

 

 

 

 

ALSO READ:SRH vs LSG: जिसे नहीं मिला खरीददार, वह SRH के लिए बना काल, फिर निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद में कोहराम, LSG को मिली जीत