SRH vs LSG
SRH vs LSG: जिसे नहीं मिला खरीददार, वह SRH के लिए बना काल, फिर निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद में कोहराम, LSG को मिली जीत

SRH vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद  और लखनऊ के बीच आईपीएल का सातवां मुकाबला खेला गया. हैदराबाद के मैदान में यह मुकाबला खेला गया. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. हैदराबाद की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 191 रन का लक्ष्य सामने रखा.

SRH जैसी मजबूत टीम को इस स्कोर पर रोकना आसान नहीं था लेकिन आज कई दिग्गज का बल्ला खामोस ही रहा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ के तरफ से निकोलस पूरन ने कोहराम मचा दिया. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के मदद से LSG जीत के करीब आया गयी. और 6 विकेट से जीत हासिल हिल

ईशान, अभिषेक, क्लासेन फ्लॉ, अनसोल्ड शार्दुल ठाकुर ने बने SRH के लिए काल

लखनऊ के इस समय म्मुख्य गेंदबाज चोटिल है. ऐसे उनके पास कोा बड़ा नाम नहीं है जो गेंदबाजी में लीड करे इस मैच में आवेश खान की वापसी तो हुई लेकिन मुख्य काम शार्दुल ठाकुर ने ही किया, शार्दुल बेहतरीन बल्लेबाजी गेंदबाजी के लिए जाने जाते है लेकिन इस बार नीलामी में अन्सोल्ड रहे थे और मोहसिन खान की जगह खेलने को मौका मिला.

यही से वह SRH के काल भी बन गये. शार्दुल ठाकुर ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो गेंदों पर लगातार 2 झटके दिए . वही ट्रेविस हेड जो बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे उनको युवा गेंदबाज प्रिंस यादव ने बोल्ड मारा इस तरह SRH की पारी लड़खड़ा गयी और किसी तरह से 191 रन का स्कोर खड़ा किया. SRH इ तरफ से सबसे ज्यादा ट्रेविस हेड के बल्ले से 47 तो वहीं अनिकेत वर्मा ने 36 रनों की अहम पारी खेली.

निकोलस पूरन ने मचाया हैदराबाद में कोहराम, एक तरफा मिली जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स टीम की तरफ से निकोलस पूरन और मिचेल मार्श के बल्ले से बेहतरीन अर्धशतकीय पारी देखने को मिली जिसके दम पर उनकी टीम मुकाबले को एकतरफा अपने नाम करने में कामयाब रही. निकोलस पूरन ने जहां 26 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली तो वहीं मार्श ने 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली.

निकोलस ने SRH के लिए काल बन गये. उन्होंने 6 चौके और 6 चक्के जड़े महज 18 गेंद में अर्धशतक जड़े. आईपीएल 2025 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिए. और टीम ने एकतरफा मुकाबले में जीत हासिल महज 16 में 5 विकेट से जीत मिली.

ALSO READ:IND vs BAN: रोहित बाहर, श्रेयस कप्तान, ईशान किशन विकेटकीपर, बांग्लादेश के खिलाफ 3 वनडे मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम