CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में मार्च 28 शुक्रवार को चेपॉक स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच बड़ा मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने इस आईपीएल अपना पहला मैच जीत लिया है और इन दोनों टीमों के बीच (CSK vs RCB) हमेशा कड़ी टक्कर देखने को मिलती हैं जिसमें दोनों टीमों के फैन्स भी आपस एक दूसरे से भिड़ते है। आज हम आपको इस मैच के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतर सकती है ये बताएंगे।
कोहली और सॉल्ट की खतरनाक ओपनिंग जोड़ी
विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच में खतरनाक साझेदारी की और आरसीबी को जीत दिलाई। इन दोनों की जोड़ी काफी खतरनाक हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs RCB) के लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
मिडल ऑर्डर में अनुभवी खिलाड़ी
CSK vs RCB मैच में आरसीबी के मिडल ऑर्डर में कप्तान रजत पटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, देवदत्त पड्डिकल और कृणाल पंड्या जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। ये सभी बल्लेबाज काफी आक्रमक खेल दिखाने में सक्षम हैं जो चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिनरों पर दबाव बना सकते हैं।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार की वापसी
केकेआर के खिलाफ पहले मैच में चोटिल होने के कारण भुवनेश्वर कुमार नहीं खेल पाए थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उनकी प्लेइंग इलेवन में वापसी हो सकती है जिससे आरसीबी गेंदबाजी अटैक काफी मजबूत हो जाएगा। उसके अलावा जॉस हेजलवुड, यश दयाल जैसे गेंदबाज उनके पास मौजूद हैं।
आरसीबी की संभावित प्लेइंग इलेवन:
फिल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, देवदत्त पड्डिकल, कृणाल पंड्या, जॉस हेजलवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा
इंपैक्ट प्लेयर: टीम डेविड