IPL 2025 PAKISTAN NEW ZEALAND
IPL 2025 में जिसे किसी फ्रेंचाइजी ने खरीदा तक नही उसने अकेले ही पाकिस्तान टीम को रुलाया, जड़ दिए 10 तूफानी छक्के

IPL 2025: क्रिकेट की दुनिया में मौके की अहमियत हर कोई जानता है, लेकिन जब किसी खिलाड़ी को उसका हक नहीं मिलता, तो वह अपने खेल से जवाब देता है। हाल ही में खत्म हुई न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) की टी20 सीरीज में कुछ ऐसा ही देखने को मिला। एक खिलाड़ी, जिसे आईपीएल 2025 (IPL 2025) में किसी टीम ने नहीं खरीदा, उसने बल्ले से ऐसा धमाल मचाया कि हर कोई हैरान रह गया।

टिम सेफर्ट का तूफानी प्रदर्शन

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम सेफर्ट( Tim seifert) ने पाकिस्तान के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में बल्ले से गदर मचा दिया। वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में सेफर्ट ने सिर्फ 38 गेंदों में नाबाद 97 रन ठोक दिए। उनकी इस पारी में 10 छक्के और 6 चौके शामिल थे, जिससे उनका स्ट्राइक रेट 225 का रहा।

उन्होंने छक्का लगाकर न्यूजीलैंड को 8 विकेट से जीत दिलाई और दिखा दिया कि टी20 फॉर्मेट में वह कितने खतरनाक खिलाड़ी हैं। उनकी इस पारी की बदौलत कीवी टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया।

IPL 2025 नीलामी में क्यों रहे अनसोल्ड?

टिम सेफर्ट ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) की नीलामी में अपना नाम दिया था और उनका बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये था। लेकिन हैरानी की बात यह रही कि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई और वहIPL 2025 मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए।

उनके लिए यह किसी झटके से कम नहीं था, क्योंकि वह न्यूजीलैंड के अनुभवी टी20 खिलाड़ी हैं और 66 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। लेकिन उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि टी20 क्रिकेट में वह अभी भी बड़े मैच विनर साबित हो सकते हैं।

क्या आईपीएल टीमें अब पछताएंगी?

सेफर्ट की इस शानदार पारी के बाद यह सवाल उठने लगा है कि क्या आईपीएल टीमों ने उन्हें नजरअंदाज करके गलती कर दी? जिस तरह उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आग उगली, उससे यह तय माना जा सकता है कि आने वाले समय में कई फ्रेंचाइजी उन पर दोबारा विचार कर सकती हैं।

अगर वह आने वाले महीनों में इसी फॉर्म में बने रहते हैं, तो आईपीएल 2025(IPL2025) में किसी चोटिल खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट नजर आ सकते हैं बाकी IPL 2026 में उनकी वापसी लगभग तय मानी जा सकती है। उनका यह प्रदर्शन न सिर्फ न्यूजीलैंड बल्कि दुनिया भर की फ्रेंचाइजी टीमों के लिए भी एक बड़ा संदेश है टिम सेफर्ट अभी भी कर सकते हैं कमाल।

ALSO READ:“टीम की जीत के बाद होती है ड्रग्स पार्टी” बॉलीवुड एक्ट्रेस ने KKR पर लगाया गंभीर आरोप, बैन हो सकती है शाहरुख खान की फ्रेंचाइजी?