इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज हो चुका है. इस सीजन का चौथा मैच सोमवार को खेला गया. यह मैच दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. दिल्ली ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का चुना किया. लखनऊ के तरफ से बल्लेबाजी ने जबरदस्त शुरुआत दी. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 20 ओवर बल्लेबाजी करने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए है.
लखनऊ की तरफ से मिचेल मार्श ने 36 गेंदों में 72 रन बनाए. वहीं निकोलस पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने दो विकेट अपने नाम किए.
ऋषभ पंत हुए फ्लॉप, निलामी में बिके थे सबसे महंगे
आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने नीलामी में सबसे महंगा बोली लगाकर ख़रीदा था. आईपीएल 2025 ऑक्शन में 27 करोड़ रुपये में बिके पंत लखनऊ की तरफ से आईपीएल 2025 का अपना पहला मैच खेलने उतारे, जिसके बाद वह डेब्यू करते हुए बल्ले से फ्लॉप हुए . वह अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी DC के खिलाफ अपना खाता तक नहीं खोल पाए. 6 गेंदों का सामना करते हुए वह 0 पर आउट हुए. उनके आईपीएल के सबसे महंगे प्लेयर होने के बाद इस तरह के फ्लॉप शो दिखाने के बाद फैंस उनकी सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रहे है. और फैंस पैसा बर्बाद बोलकर मीम्स भी बना रहे है.
Rishabh Pant ki zero banne ke baad #DCvsLSG pic.twitter.com/sVUYmTOj78
— Raja Babu (@GaurangBhardwa1) March 24, 2025
Rishabh Pant took the pressure of 27 CR 😭
Choker pic.twitter.com/63LZF4wwdZ— CRICKET GURU (@GautamSing32370) March 24, 2025
Rishabh Pant nice scam pic.twitter.com/XDtdMy4RXr
— #1 Bears Hater (@staffszn925) March 24, 2025
Sanjiv goenka after Watching rishabh pant batting 😄#DCvsLSG pic.twitter.com/27aOR2Wcmm
— Tarun Gupta (@tarunnngupta) March 24, 2025
Rishabh Pant #sanjivgoenka ko chuna lga diya 😁#DCvsLSG #KLRahul pic.twitter.com/1xPgmXMkz9
— The Lekhak ✍️ (@rajatkori05) March 24, 2025
Dr. Sanjiv Goenka meeting with Rishabh Pant
#DCvsLSG pic.twitter.com/3NADDnwlnK— Abhinav Jha 🇮🇳 (@abhinavj617) March 24, 2025