Ishan Kishan: सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच रविवार को पहला का दूसरा मुकाबला खेला गया. इस अमीच में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. इस मैच में SRH पहले बल्लेबाजी करने उतरी. अभिषेक शर्मा के जल्दी आउट होने के बाद Ishan Kishan दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. और ट्रेविस हेड के साथ मिलकर राजस्थान के गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी.
ट्रेविस हेड जहाँ 31 गेंद 67 रन बनाकर आउट हुए. वही Ishan Kishan ने क्रीज पर जमे रहे और ताबड़-तोड़ बल्लेबाजी करते रहे. ईशान ने आईपीएल में अब तक का अपना पहला शतक भी ठोका. ईशान किशन ने 47 गेंद में 106 रन की पारी खेली.
Ishan Kishan ने पहला शतक ठोकते इस खिलाड़ी को दिया श्रेय
Ishan Kishan के इस तूफानी शतक की मदद से SRH ने आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर 286 रन खडा किया. 6 छक्का और 11 चौके इस पारी में ईशान ने ठोके. अपनी इस पारी के बाद ईशान ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा,
“अच्छा महसूस कर रहा हूं, यह काफी समय से होने वाला था। पिछले सीजन में भी मैं ऐसा करना चाहता था, लेकिन आखिरकार पहला शतक जड़कर बेहद खुश हूं. टीम ने मुझ पर भरोसा जताया है, और मैं उनके लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देना चाहता हूं.
ईशान ने कप्तान पैट कमिंस और टीम की तारीफ की और कहा, “टीम का माहौल बिल्कुल अलग हैं. कप्तान काफी आजादी देते हैं. इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप बहुत सारे रन बनाते हो या जल्दी आउट हो जाते हो, बस कोशिश अहम है. कप्तान और टीम मैनेजमेंट को इसके लिए सलाम.”
ईशान लगातार 7 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और इस दौरान उन्होंने टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लेकिन इस बार उन्हें मुंबई ने रिलीज किया. ईशान ने SRH की किस्मत चमका दी.