SRH vs RR: 6 6 6 6 6 6 4 4 4.. 106 नॉटआउट, मुंबई से निकले ईशान किशन-हेड का कोहराम, राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मिली हार
SRH vs RR: 6 6 6 6 6 6 4 4 4.. 106 नॉटआउट, मुंबई से निकले ईशान किशन-हेड का कोहराम, राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से मिली हार

आईपीएल 2025 का दूसरा ही दिन शुरू हुआ और खिलाड़ी के एक से एक अद्भुत बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 में 23 मार्च को पहले मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद SRH ने ऐसी बल्लेबाजी की रियान पराग पाने फैसले पर पछताने के लिए मजबूर हो गये.

ट्रेविस हेड और ईशान किशन की बल्लेबाजी देख हर कोई हैरान ही रहा. दोनों की धमाकेदार बल्लेबाजी की मदद से SRH आईपीएल इतिहास का दूसरा बड़ा स्कोर खड़ा किया. 287 रन का पीछा करने उतरी राजस्थान ने

मुंबई से निलकते ईशान किशन ने बल्ले से मचाया कोहराम

SRH के तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा ने बेहतरीन शुरुआत की. हालाँकि अभिषेक 11 गेंद 25 रन बनाकर आउट हुए लेकिन उसके बाद ईशान किशन और ट्रेविस हेड ने राजस्थान के गेंदबाज को धागा खोल दिया. ईशान ने मुंबई से निकलने के बाद SRH के लिए अपना पहला मैच खेला और ईशान ने 47 गेंद में नाबाद 106 रन की पारी खेली.

जिसमें 11 चौके और छह छक्के शामिल थे. ये उनका आईपीएल का पहला शतक भी था. वही ट्रेविस हेड ने भी  31 गेंद में 67 रन की तूफानी पारी खेली. हेनरिच क्लासेन ने 14 गेंद पर 34, नीतीश कुमार रेड्डी ने 15 गेंद पर 30 और अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 24 रन बनाए. और इस तरह से SRH ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 286 रन बनाये.

संजू और जुरेल ने खेली आतिशी पारी, फिर भी मिली हार

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आसानी से हार नहीं मानी. उन्होंने जमकर बल्लेबाजी की. पहले संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल मैदान पर उतरे लेकिन जायसवाल का बल्ला नहीं चला. जिसके बाद संजू और ध्रुव जुरेल ने रौद्र रूप धारण किया. दोनों नसंजू ने जहां 37 गेंद में 66 रनों की पारी खेली तो वहीं जुरेल 35 गेंद में 70 रनों की पारी खेलने. इस पारी के बाद दोनों out हुए लेकिन शुभम दुबे 11 गेंद में ३४ रन की पारी खेली वही हेटमायार ने 23 गेंद में 42 रन जोड़े. लेकिन इस मैच में 44 रन से राजस्थान को हार मिली.

ALSO READ:SRH vs RR: ‘ये तो सब गुंडा लोग है रे बाबा..’, ट्रेविस हेड और ईशान किशन नाम का आया तूफ़ान, फैंस ने की मीम्स की बरसात