CSK vs MI Weather Reports: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का तीसरा मैच आज चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK vs MI) की टीम को एक दूसरे का सबसे बड़ा प्रतिद्वंदी माना जाता है. चेन्नई सुपर किंग्स की कमान जहां ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथो में है, तो वहीं मुंबई इंडियंस की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथ में इस मैच में होगी.
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की टीम के बीच मैच से पहले एक बुरी खबर आ रही है. IMD की रिपोर्ट की मानें तो आज शाम को बारिश होने की सम्भावना है. बारिश की वजह से मैच रद्द होने की भी बात की जा रही है.
CSK vs MI मैच में कैसा होगा मौसम?
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच ये मैच चेन्नई में होगा. इस मैच से पहले भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपडेट जारी किया है कि इस मैच के दौरान आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान तेज बिजली कड़क के साथ कुछ हिस्सों में बारिश होने की सम्भावना है. हालांकि इस दौरान तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस टीम के बीच इस मैच के दौरान शाम को अगर बारिश होती है, तो इसकी वजह से आउटफिल्ड गीला होने की वजह से मैच शुरू होने में देरी हो सकती है, वहीं अगर बारिश देर से शुरू हुआ तो मैच कुछ ओवर कम भी हो सकता है, लेकिन अगर बारिश नही होती है, तो पूरा मैच देखने को मिलेगा.
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) के बीच मैच की तरह से केकेआर और आरसीबी के बीच पहले मैच के दौरान भी मौसम विभाग ने ऐसी ही भविष्यवाणी की थी, लेकिन मैच के दौरान कोलकाता में कोई बारिश नही हुआ और पूरा मैच देखने को मिला था, जिसमे आरसीबी ने जीत हासिल की थी.
बारिश की वजह से नही हुआ मैच तो क्या होगा
बीसीसीआई आईपीएल के मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नही रखती है. आईपीएल के नॉकआउट मैचों के लिए बीसीसीआई की तरफ से रिजर्व डे रखा गया है, लेकिन लीग मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नही रखा गया है, ऐसे में अगर बारिश की वजह से ये मैच रद्द होता है, तो दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जायेगा. हालांकि फैंस पूरा मैच देखने की उम्मीद रखेंगे.