australia playing xi team india icc ct 25
जेक फ्रेजर मैक्गर्क और ट्रैविस हेड करेंगे पारी की शुरुआत, ऑस्ट्रेलिया ने किया भारत के खिलाफ सेमीफाइनल के लिए प्लेइंग 11 का ऐलान

क्रिकेट में कई बार ऐसी घटनाएं होती हैं जो फैंस को लंबे समय तक याद रहती हैं। लेकिन जो हुआ, वह किसी ने सोचा भी नहीं था। एक टीम ने अपने नाम ऐसा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया, जिसे कोई भी टीम अपनाना नहीं चाहेगी। इस मुकाबले में सिर्फ कुछ ही गेंदों में पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई, और इस ऐतिहासिक लीग में एक शर्मनाक अध्याय जुड़ गया। आखिर कौन थी ये टीम और क्या हुआ मैदान पर?

टी20 लीग में सबसे कम स्कोर

यह वाकया हुआ था 2022 में बिग बैश लीग में, जहां सिडनी थंडर की टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स के सामने 15 रनों पर ढेर हो गई। यह टी20 क्रिकेट का अब तक का सबसे छोटा स्कोर है।

पूरे 20 ओवर खेलने के बजाय यह टीम सिर्फ 35 गेंदों में निपट गई, जो पुरुष टी20 क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम गेंदों में ऑल-आउट होने का रिकॉर्ड है। इससे पहले 2019 में टर्की की टीम 21 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन अब यह अनचाहा रिकॉर्ड सिडनी थंडर के नाम हो गया।

बड़े नाम लेकिन प्रदर्शन निराशाजनक

सिडनी थंडर की टीम में एलेक्स हेल्स, रिली रूसो और डेनियल सैम्स जैसे खिलाड़ी थे, लेकिन कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। एलेक्स हेल्स, मैथ्यू गिल्क्स और कप्तान जेसन संघा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

पूरी टीम के 15 में से 5 रन एक्स्ट्रा से आए, जबकि कोई भी बल्लेबाज 4 रन से ज्यादा नहीं बना सका। दूसरी ओर, एडिलेड स्ट्राइकर्स के गेंदबाजों ने कहर बरपा दिया। हेनरी थॉर्न्टन ने 3 रन देकर 5 विकेट झटके और वेस एगर ने 6 रन देकर 4 शिकार किए।

इतिहास में दर्ज हुई यह हार

सिडनी थंडर को जीत के लिए 140 रन बनाने थे, लेकिन वह टी20 इतिहास की सबसे शर्मनाक हार का सामना कर बैठी। यह बिग बैश लीग का भी सबसे कम स्कोर बन गया।

2015 में मेलबर्न रेनीगेड्स 57 रनों पर ढेर हुई थी, लेकिन सिडनी थंडर ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। यह मैच साबित करता है कि क्रिकेट में कुछ भी संभव है, और खराब दिन किसी भी टीम का हो सकता है।

ALSO READ: 3 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे कम गेंदों में अपने IPL करियर के पूरे किए 1000 रन, लिस्ट में शामिल नही है विराट और रोहित का नाम