इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए पहला मैच 22 मार्च को खेला जाना है. वही पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन की बात करे तो हार्दिक पांड्या के कप्तानी में उनकी टीम ने खराब प्रदर्शन रहा. वही आईपीएल 2024 के फाइनल में SRH और KKR की भिड़ंत हुई और कोलकाता नाईट राइडर्स चैंपियंस बनी. वही इस बार मुंबई ने भी अपनी मजबूत तैयारी कर ली है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले फ्रेंचाइजी को लेकर बाई खबर सामने आई है. दरअसल अब टीम के कप्तान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. जो खुद हार्दिक पांड्या ने ऐलान किया है.
हार्दिक पांड्या ने छोड़ी कप्तानी
पिछले मैच में पेनाल्टी लगा कप्तान हार्दिक पांड्या को हार्दिक पांड्या को पिछले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के आखिरी मुकाबले के बाद स्लो ओवर रेट के चलते इस बार एक मैच का बैन लगाया गया है. ऐसे में मज़बूरी में पहले मैच में मुंबई बिना हार्दिक पांड्या के उतरेगी. इसलिए हार्दिक पांड्या को पहले मैच के लिए कप्तानी छोड़नी पड़ी है.
अब हार्दिक पांड्या ने कप्तान के नाम खुद ऐलान किया है. मुंबई इंडियंस की टीम अपना पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के खिलाफ खेलने मैदान पर उतरेगी. इस अहम् मैच में कौन कप्तान होगा इसका ऐलान खुद पांड्या प्रेस कांफ्रेंस में किया.
पांड्या इस खिलाड़ी को कप्तानी के लिए नाम फाइनल किया
हार्दिक पांड्या से मुंबई इंडियंस की पहले मैच में कप्तानी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में साफ कर दिया. उन्होंने कहा कि, “सूर्यकुमार यादव इस समय भारतीय टी20 टीम के कप्तान हैं और ऐसे में मेरे ना खेलने पर सूर्या ही मुंबई इंडियंस टीम की कप्तानी करने के लिए सबसे उपयुक्त हैं, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में वह ये जिम्मेदारी निभाते हुए नजर आएंगे”. ऐसे में यह साफ़ हो गया है कि भारतीय टीम के टी20 कप्तान सूर्या को जिम्मेदारी मिली है. और जब भी पांड्या नहीं खेलंगे वही कप्तानी का रोल निभाएंगे.