IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुका यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बना अंपायर, विराट कोहली के कप्तानी में था टीम का हिस्सा
IPL 2025: भारत को वर्ल्ड कप जीता चुका यह खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बना अंपायर, विराट कोहली के कप्तानी में था टीम का हिस्सा

भारतीय टीम के कई ऐसे खिलाड़ी जो बेहतरीन प्रदर्शन के बावजूद भी टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाते है. ऐसे ही एक खिल्दी जो भारत विश्वकप तक जीता चुके है. अब आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते नजार आयेंगे. भारतीय टीम के लिए बल्लेबाजी में एक से एक टैलेंटेड खिलाड़ी है जिनको टीम इंडिया में जगह ही नहीं बना पाते.

विराट कोहली की कप्तानी में 2008 के अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर चैंपियंन बना था. इस विश्वकप को जीताने में एक खिलाड़ी का अहम् रोल रहा था उसने फाइनल में जबरदस्त प्रदर्शन किया था. अब वही खिलाड़ी आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करेगा.

भारत को वर्ल्ड को जीता चुका यह खिलाड़ी बना अंपायर

2008 में अंडर 19 टीम के कप्तान विराट कोहली थे. फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ के खिलाफ कोहली जहाँ केवल 20 रन ही बना सके थे वही उनके साथी खिलाड़ी तन्मय श्रीवास्तव ने 46 रन की पारी खेली थी जिसके बदौलत भारत ने 159 रन का लक्ष्य रखा उअर 12 रन से मैच जीत लिए. भारत को चैंपियंस बनाने में तन्मय का बड़ा हाथ रहा.

उसी टीम का हिस्सा रहे विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और मनीष पांडे जिअसे खिलाड़ी अभी आईपीएल खेल रहे है तो वही तन्मय अब अंपायर बन चुके है. अब वह बीसीसीआई-क्वालीफाइड अंपायर के रूप में अपनी करियर का शुरुआत करेंगे. तन्यमय भारत के लिए कभी खेल नहीं पाए. 

आईपीएल खेल कर महज 35 साल में अंपायर बन बनाया रिकॉर्ड

35 साल की उम्र में,  तन्मय श्रीवास्तव आईपीएल में खेलने और अंपायरिंग करने वाले पहले खिलाड़ी बनने वाले हैं. तन्मय ने 2008 से 2009 के बीच 7 आईपीएल मैच पंजाब के लिए खेले थे. उस बैच के अधिकांश खिलाड़ी हाल ही में रिटायर हो गए हैं या शीर्ष स्तर के क्रिकेट में अब सक्रिय नहीं हैं. वही तन्मय को अभी इस सीजन में ऑन-फील्ड ड्यूटी नहीं दी गई है.

तन्मय ने दिया यह बयान

तन्म यश्रीवास्तव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ‘मुझे समझ में आ गया कि मैं सबसे अच्छा खिलाड़ी था जो मैं अब तक बन सकता था। मैं आईपीएल खेलने के करीब कहीं नहीं था। मुझे तय करना था कि क्या मैं एक खिलाड़ी के रूप में लंबा करियर चाहता हूं या एक लंबी सफल दूसरी पारी खेलना चाहता हूं।’ श्रीवास्तव मानते हैं कि यह उनके अहंकार को निगलने के बारे में था। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं अभी भी विराट के संपर्क में हूं, लेकिन मुझे अपने तन्मय के लिए फैसला करना था और एक व्यावहारिक दृष्टिकोण रखना था”

ALSO READ:IPL 2025: 6 6 6 6 6.. मैदान में आया ईशान किशन नाम का जलजला, 52 गेंद में ठोके है 113 रन, SRH में अभिषेक की छीन लेंगे जगह