इंडियंस प्रीमियर लीग 2025 का आगाज होने में अब महज 3 दिन ही बाकी रह गये है. सारी टीमें तैयार हो चुकी है. 22 मार्च को पहला मुकाबला खेला जायेगा. टूर्नामेंट की 10 टीमों के बीच ट्रॉफी के टक्कर होगी. जिसमे दुनिया भर के दिग्गाज खिलाड़ी भाग लेंगे. खिलाड़ियों पर पैसो की बारिश हो चुकी है. कई खिलाड़ी अब नए टीम में दिखेंगे. ऐसे में ईशान किशन की भी SRH में एंट्री हुई है.
इसी तरह सनराइजर्स हैदराबाद जो पिछली बार आईपीएल 2025 के फाइनल में KKR से हार गयी. इस बार फिर अपनी मजबूत टीम तैयार कर चुकी है. टीम का पहला मैच 23 मार्च को राजस्थान के खिलाफ खेला जायेगा. इसी बीच SRH के लिए ईशान किशन ने जमकर बल्लेबाजी की ताबड़ तोड़ रन बनाये.
SRH में आते ही ईशान ने बल्ले से काटा बवाल, ताबड़ तोड़ बनाये रन
ईशान किशन को इस साल आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था. उनका पिछला साल अच्छा नहीं रहा था. इस बार SRH ने उन्हें 11 करोड़ इ शैल कर लिया. मैच से पहले टीम तैयारी में जुटी है. इसी बीच SRH ने इंट्रास्क्वाड मैच खेला. विकेटकीपर बैटर ने सिर्फ 19 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली.
वहीं, दूसरी इनिंग में उन्होंने 33 गेंदों पर 64 रन ठोके. ईद त्स्ढ़ उन्होंर 52 गेंद का सामना करते हुए 113 रन दोनों पारी मिलकार बनाये. ईशान अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने मैदान के चारों कोने में दमदार शॉट लगाए और ताबड़ तोड़ बल्लेबाजी की. ईशान ने अभिषेक शर्मा के एक ओवर में लगातार चार चौके भी जमाए.
SRH में ले सकते है अभिषेक शर्मा की जगह
सनराईजर्स हैदराबाद में पहले अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करते रहे है. और ईशान भी ओपनिंग करते रहे है. ऐसे में अपने दमदार प्रदर्शन की वजह से ईशान बेहतरीन पारी ने अभिषेक की मुसीबत बढ़ा दी है. और टॉप ऑर्डर में खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी. अब ऐसे में मैनेजमेंट के ऊपर है ईशान को ओपनिंग कराती है या नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते है. उन्होंने अपने बल्ले से यह बता दिया है वह रनों के भूखे है.