Mumbai Indians Rohit Sharma Hardik Pandya and Suryakumar Yadav

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत अब 22 मार्च से हो रही है. आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) की टीम के बीच खेला जायेगा. भारतीय टीम (Team India) को इस दौरान कोई टूर्नामेंट नही खेलना है. ऐसे में सभी भारतीय खिलाड़ी इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध हैं. 22 मार्च को आईपीएल 2025 का पहला मैच केकेआर और आरसीबी की टीम के बीच होगा.

वहीं आईपीएल 2025 में 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम के बीच होगा. इस टूर्नामेंट से पहले आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस को अपने कप्तान में बदलाव करना पड़ रहा है.

CSK के खिलाफ ये खिलाड़ी होगा Mumbai Indians का कप्तान

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नही होंगे. हार्दिक पंड्या, आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के कप्तान थे और इस दौरान अंतिम मैच में स्लो ओवर रेट के कारण हार्दिक पंड्या पर 1 मैच का बैन लगाया गया है, ऐसे में हार्दिक पंड्या, आईपीएल 2025 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा नही होंगे.

हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम को एक नये कप्तान की जरूरत होगी, जो टीम के लिए पहले मैच में कप्तान की भूमिका निभा सके. हार्दिक पंड्या की अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी को एक ऐसे कप्तान की जरूरत है, जो टीम को पहले मैच में जीत दिला सके, जिससे टीम का जोश हाई हो.

सूर्यकुमार यादव होंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान

आईपीएल 2025 में हार्दिक पंड्या अगर टीम का हिस्सा नही होते हैं, तो भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को फ्रेंचाइजी पहले मैच में अपने कप्तान बना सकती है. सूर्यकुमार यादव का कप्तानी में रिकॉर्ड काफी बेहतर है. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने लगातार सीरीज जीती है.

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम ने पहले श्रीलंका फिर बांग्लादेश और इसके बाद साउथ अफ्रीका एवं इंग्लैंड को हराकर टी20 सीरीज जीती है. ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम आईपीएल 2025 में उन्हें अपनी टीम का कप्तान बना सकती है.

ALSO  READ: रिकी पोंटिंग ने चुनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग XI, धोनी नहीं इस खिलाड़ी को बनाया विकेटकीपर, इन्हें चुना अपना कप्तान