इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कई खिलाड़ियों की किस्मत नीलामी में चमकी. कई युवा खिलाड़ियों को इस बार आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा, युवा चेहरा भी देखने को मिलेगा. ऐसे ही इस आईपीएल के ऐसे खिलाड़ी की एंट्री मिली है जो युवा है और पहली बार खेलते हुए दिख सकते है.
22 मार्च को RCB और KKR के बीच मुकाबला खेला जाना है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच यह मैच ईडन गार्डन में खेला जाना है. इस मुकाबले के पहले के खिलाड़ी खूब चर्चा में है. आइये जानते है कौन है वो खलाड़ी
14 साल की उम्र बना चुका है रिकॉर्ड
हम बात कर रहे है RCB में शामिल हुए स्वस्तिक चिकारा की. जिनकी खूब चर्चा हो रही है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर द्वारा महज 30 लाख की गोल्डन प्राइस में हासिल किए गए स्वास्तिक चिकारा की हो रही है. वह एक ऐसे खिलाड़ी है जो 14 साल की उम्र में चर्चा की विषय बन गये थे. महज 14 साल की उम्र में इस युवा ने 167 गेंद पर 55 चौके और 52 छक्के जमाते हुए 585 रन ठोक डाले थे. दिसंबर 2019 में अपने क्रिकेट अकादमी की ओर से खेलते हुए उन्होंने यह रिकॉर्ड बनया था.
हालाँकि अभी यूपी टी20 लीग में स्वस्तिम ने बेहतरीन प्रदर्शन किये है. यूपी टी20 लीग में स्वास्तिक 10 मैच में 61.57 की औसत और 191.56 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 431 रन बना लिए हैं. उन्होंने इसमें एक तूफानी शतक और 4 अर्धशतक भी ठोके है.
विराट कोहली का ट्रॉफी का पूरा करेंगे सपना, नीलामी में हुआ था विवाद
हालाँकि स्वास्तिक चिकारा को नीलामी में वह रकम नहीं मिल सकी. उनको 30 लाख में RCB ने खरीद लिया. यूपी टी 20 लीग में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद महंगा बिकने की उम्मीद को जरुर झटका लगा होगा लेकिन इस बार RCB के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते है. मेगा ऑक्शन के दौरान स्वास्तिक चिकारा की बोली को लेकर विवाद हो गया था. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से यह कहा गया था कि उन्होंने चिकारा को लेकर बोली लगाई थी और पैडल उठाया लेकिन ऑक्शनर ने इसे नहीं देखा.