आईपीएल 2025 (IPL 2025) से पहले दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) एक के बाद एक धमाके कर रही है. होली वाले दिन दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल (Axar Patel) को अपना कप्तान बनाया था, वहीं इस दौरान कप्तान बनने के दावेदार दिख रहे केएल राहुल (KL Rahul) को निराशा हाथ लगी थी. अब फ्रेंचाइजी ने केएल राहुल को एक और झटका दिया है और उन्हें नजरअंदाज कर किसी और खिलाड़ी को टीम का उपकप्तान बना दिया है.
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के लिए उस खिलाड़ी को उपकप्तान बनाने का फैसला किया है, जिसे आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने रिलीज कर दिया था.
Delhi Capitals ने इस खिलाड़ी को बनाया उप कप्तान
आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अक्षर पटेल को जहां अपना कप्तान बना दिया है, वहीं आरसीबी के पूर्व कप्तान फाफ डू प्लेसिस (Faf Du Plessis) को अपनी टीम का उपकप्तान बना दिया है. फाफ डू प्लेसिस आईपीएल 2022 से पहले जहां चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, उसके बाद उन्हें आरसीबी ने अपना कप्तान बनाया था.
आईपीएल 2024 के बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर दिया था. उनके पास कप्तानी का अच्छा ख़ासा अनुभव है. ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें अक्षर पटेल के बैकअप के रूप में प्रयोग करना चाहती है.
🚨 FAF DU PLESSIS – VICE CAPTAIN OF DELHI CAPITALS IN IPL 2025. 🚨 pic.twitter.com/WsfflClLXL
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 17, 2025
फाफ डू प्लेसिस का करियर है बेहद शानदार
फाफ डू प्लेसिस इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे चुके हैं. आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस में अपने साथ जोड़ा था. फाफ डू प्लेसिस का आईपीएल करियर बेहद शानदार रहा है. साउथ अफ्रीका का ये खिलाड़ी आईपीएल में धमाल मचा चूका है.
फाफ डू प्लेसिस के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने 36 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 4571 रन बनाए हैं. इस बार ये खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल्स के लिए पारी की शुरुआत करते हुए दिखेगा.