IPL 2025 KKR CAPTAIN

आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के मैच से कोलकाता में होने वाली है. केकेआर की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) की विजेता है ऐसे में इस साल वो डिफेंडिंग चैम्पियन के रूप में मैदान में उतरेंगे. हालांकि 22 मार्च को आरसीबी (RCB) के खिलाफ होने वाले मैच से पहले केकेआर को बड़ा झटका लगा है. केकेआर का सबसे तूफानी गेंदबाज चोटिल हो गया है.

केकेआर (KKR) ने इस खिलाड़ी के जगह भारत के ही एक गेंदबाज को शामिल किया है, जिसने भारत (Team India) के लिए टी20 और वनडे में प्रतिनिधित्व किया है.

KKR का ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 से हुआ बाहर

आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही केकेआर (KKR) के तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) चोटिल हो गये हैं. जम्मू-कश्मीर से आने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में केकेआर ने उनके बेस प्राइस 75 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. उमरान मलिक आईपीएल 2025 से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम का हिस्सा थे.

हालांकि चोट और खराब प्रदर्शन की वजह से ये खिलाड़ी आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया गया. उमरान मलिक को 150 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से गेंदबाजी के लिए जाना जाता है. उमरान मलिक चोटिल होने की वजह से आईपीएल 2025 से बाहर हो गये हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी की तरफ से उमरान मलिक के चोट पर कोई डिटेल नही दी गई है.

उमरान मलिक की जगह इस खिलाड़ी को KKR ने किया शामिल

उमरान मलिक के आईपीएल 2025 से बाहर होने के बाद फ्रेंचाइजी ने भारत के युवा तेज गेंदबाज चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) को टीम में शामिल किया है. बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने भारत के लिए भारत के लिए सिर्फ 1 वनडे और 2 टी20 मुकाबले खेले हैं. वहीं आईपीएल में 19 मैच उनके नाम हैं, जिनमें 20 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.

चेतन सकारिया ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2021 में राजस्थान रॉयल्स के लिए किया था. इस दौरान उन्होंने 14 मैचों में 14 विकेट हासिल किए थे, इसके बाद आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में वो दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे, लेकिन इस दौरान 2 सालों में सिर्फ 5 विकेट ही ले सके.

ALSO READ: IND vs WI: 6 6 6 6…. अंबाती रायडू का कोहराम, सचिन ने ताबड़ तोड़ की बल्लेबाजी, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हरा इंडिया ने जीता ट्रॉफी