Mumbai Indians Playing xi IPL 2025
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस की प्लेइंग 11 आई सामने, भारतीय ओपनर ने सार्वजनिक किया MI की टीम

Mumbai Indians: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है, लेकिन आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपना मुकाबला दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ खेलने वाली है. इन दोनों टीमों के बीच आईपीएल का ये मुकाबला 23 मार्च को खेला जाएगा. आईपीएल 2025 शुरू होने से पहले ही क्रिकेट एक्सपर्ट अपनी-अपनी प्लेइंग 11 चुनना शुरू कर दिया है.

आईपीएल 2025 जीतने की सबसे प्रबल दावेदारों में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम शामिल है, ऐसे में भारतीय टीम के पूर्व ओपनर बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अपनी प्लेइंग 11 का चुनाव किया है.

आकाश चोपड़ा ने चुनी Mumbai Indians की सबसे मजबूत प्लेइंग 11

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के पास हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो अकेले ही मैच जीताने का दमखम रखते हैं. अब आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के पूर्व ओपनर आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर मुंबई इंडियंस की मजबूत प्लेइंग 11 का चयन करते हुए कहा कि

‘मुंबई इंडियंस की ताकत यह है कि इस टीम में इससे बेहतर 11 या 12 खिलाड़ी एकत्रित करना मुश्किल है. उनके पास सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आप रोहित शर्मा से शुरुआत करें, फिर रयान रिकलटन और विल जैक्स, यदि आप दोनों को खेलाना चाहते हैं तो यह शानदार होगा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या. इसके बाद, नमान धीर भी टीम में शामिल होंगे. गहराई शानदार है.’

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी आक्रमण है सबसे मजबूत

मुंबई इंडियंस की टीम वैसे तो एक मजबूत टीम का चयन करती है, लेकिन इस बार टीम का गेंदबाजी आक्रमण बेहद मजबूत है. मुंबई इंडियंस के गेंदबाजी आक्रमण की तारीफ़ करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा कि

 ‘अगर हम उनके गेंदबाजी आक्रमण पर नजर डालें, तो दीपक चाहर, ट्रेंट बॉल्ट और जसप्रीत बुमराह का संयोजन है. क्या आप इस से बेहतर तिकड़ी ढूंढ सकते हैं, खासकर वानखेड़े जैसे पिच पर जहाँ गेंद थोड़ी मूव करती है और पावरप्ले में विकेट गिरते हैं? आपके पास सबसे बेहतरीन विकल्प मौजूद हैं. स्पिन में, उनके पास मिचेल सैंटनर और मुजीब उर रहमान जैसे नाम हैं. तो कुल मिलाकर, यह पहली 12 खिलाड़ियों की सूची शानदार है.’

आकाश चोपड़ा ने इस दौरान आगे कहा कि

‘मुंबई इंडियंस की ताकत यह है कि इस टीम में इससे बेहतर 11 या 12 खिलाड़ी एकत्रित करना मुश्किल है. उनके पास सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं. आप रोहित शर्मा से शुरुआत करें, फिर रयान रिकलटन और विल जैक्स, यदि आप दोनों को खेलाना चाहते हैं तो यह शानदार होगा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या. इसके बाद, नमान धीर भी टीम में शामिल होंगे. गहराई शानदार है.’

आईपीएल 2025 के लिए Mumbai Indians की टीम

हार्दिक पांड्या, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, तिलक वर्मा, ट्रेंट बोल्ट, नमन धीर, रॉबिन मिंज, कर्ण शर्मा, दीपक चाहर, रीस टॉपले, रयान रिकेल्टन, विल जैक्स, अल्लाह गजानफर, मिचेल सेंटनर, कर्ण शर्मा, सत्यनारायण राजू , राज बावा, अश्विनी कुमार, कृष्णन श्रीजीत, बेवॉन जैकब्स, अर्जुन तेंदुलकर, लिजाद विलियम्स.

ALSO READ: टी20 फ़ॉर्मेट खेलने के लिए संन्यास से वापसी करेंगे विराट कोहली? खुद बताया किस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी