Virat Kohli return from t20i retirement
टी20 फ़ॉर्मेट खेलने के लिए संन्यास से वापसी करेंगे विराट कोहली? खुद बताया किस टूर्नामेंट से करेंगे वापसी

Virat Kohli on come back from T20 retirements: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमें अपनी तैयारी कर चुकी हैं. 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने वाली है. आईपीएल 2025 का पहला मैच विराट कोहली (Virat Kohli) की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम के बीच खेला जाएगा. इसी बीच विराट कोहली का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसके बाद उनके टी20 से संन्यास की वापसी को लेकर चर्चा शुरू हो गई है.

गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के बाद भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने इस फ़ॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. अब विराट कोहली ने मजाक में कुछ ऐसा कह दिया है, जिसके बाद सवाल उठने लगे हैं.

क्या टी20 संन्यास से वापसी करेंगे Virat Kohli?

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) जीताने में अहम भूमिका निभाई. विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ लीग मैच और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में शानदार बल्लेबाजी कर भारत को जीत दिलाई थी. हालांकि फाइनल में वो कुछ खास नही कर सके थे और सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गये थे.

विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से जुड़ चुके हैं और इस दौरान एक इवेंट में उन्होंने टी20 क्रिकेट से संन्यास वापसी पर मजाक में कुछ ऐसा कहा है, जो चर्चा का विषय है. विराट कोहली ने इस दौरान ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने को लेकर बात की है.

विराट कोहली ने इस इवेंट के दौरान कहा कि

‘क्रिकेट का ओलंपिक में शामिल होना हमारे लिए शानदार मौका है. पदक के साथ वापस आना टीम के लिए बड़ी बात होगी.’

टी20 क्रिकेट में संन्यास से वापसी पर विराट कोहली ने कहा कि

‘मैं ओलंपिक खेलने के लिए रिटायरमेंट से वापस नहीं आऊंगा. अगर हम स्वर्ण पदक के लिए खेल रहे हैं, तो मैं एक मैच के लिए वापस आऊंगा, पदक जीत लूंगा और घर वापस चला जाऊंगा (मुस्कुराते हुए).’

विराट कोहली ने अपने आलोचकों को दिया करारा जवाब

भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने जब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीती, तो उसके बाद उन्होंने ट्रॉफी के साथ अपने सोशल मीडिया पर कोई पोस्ट नही डाला. भारतीय फैंस को उनके सोशल मीडिया पोस्ट का बेसब्री से इंतजार था, लेकिन विराट कोहली ने कोई पोस्ट नही डाला. इसके बाद उनकी काफी आलोचना की जा रही थी.

अब आईपीएल 2025 से पहले आरसीबी के इस इवेंट में ईशा गुहा के साथ एक शो में विराट कोहली ने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए कहा कि

‘चैंपियनशिप जीतने के बारे में पोस्ट करने से मेरे दिल की खुशी नहीं बढ़ेगी, न ही इससे हमें दो ट्रॉफी मिलेंगी.’

ALSO READ: क्या भारत की वजह से The Hundred में अन्सोल्ड रह गये 50 पाकिस्तानी खिलाड़ी? अब असली वजह आई सामने