Axar Patel post match delhi capitals
अक्षर पटेल ने तोड़ी चुप्पी बताया क्यों केएल राहुल को नजरअंदाज कर दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें बनाया टीम का कप्तान

Axar Patel Statement: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमों ने अपनी कमर कस ली है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 के लिए अपने आलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) को फ्रेंचाइजी ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स के टीम की कमान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के हाथो में थी.

ऋषभ पंत के होते हुए फ्रेंचाइजी अक्षर पटेल को आईपीएल 2025 के लिए अपना कप्तान बनाना चाहती थी, जिसके बाद ऋषभ पंत ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में जाने का फैसला किया. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने आईपीएल 2025 के लिए 27 करोड़ में खरीदकर अपना कप्तान नियुक्त किया है.

दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनते ही Axar Patel ने कही ये बात

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमे हर कोई पूछता नजर आता है कि डीसी का कप्तान कौन है? इस वीडियो में केएल राहुल भी नजर आते हैं. वीडियो के अंत में अक्षर पटेल (Axar Patel) नजर आते हैं और बोलते हैं कि आपका कप्तान आ गया. आने में थोड़ी देर हो गई, क्योंकि भारत के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने में समय लग गया.

आईपीएल 2025 के लिए दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनने के बाद टीम इंडिया के आलराउंडर अक्षर पटेल ने क्या कुछ कहा है आइए जानते हैं. अक्षर पटेल ने कहा कि

 “दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है, और मैं अपने मालिकों और सहयोगी स्टाफ का मुझ पर भरोसा रखने के लिए बहुत आभारी हूँ. मैं कैपिटल्स में अपने कार्यकाल के दौरान एक क्रिकेटर और एक इंसान के रूप में विकसित हुआ हूं, और मैं इस टीम का नेतृत्व करने के लिए तैयार और आश्वस्त महसूस करता हूं.”

Axar Patel का आईपीएल करियर रहा है बेहद शानदार

अक्षर पटेल ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत 2014 में पंजाब किंग्स के साथ की थी. इस दौरान अक्षर पटेल 5 आईपीएल सीजन 2018 आईपीएल तक पंजाब किंग्स के साथ जुड़े रहे. इसके बाद आईपीएल 2019 में अक्षर पटेल दिल्ली कैपिटल्स की टीम के साथ जुड़े. इस दौरान उन्होंने गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के कप्तानी में खेले.

अक्षर पटेल अब तक 11 सालों में 150 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. इस दौरान अक्षर पटेल ने 150 मैचों की 113 पारियों में 21.46 की औसत से 1653 रन बनाए हैं. अक्षर पटेल के बल्ले से इस दौरान 3 अर्द्धशतक निकले हैं. अक्षर पटेल लंबे-लंबे छक्के और चौके लगाने के लिए जाने जाते हैं. इस दौरान उन्होंने 123 विकेट भी झटके हैं.

ALSO READ: Delhi Capitals ने केएल राहुल का तोड़ा सपना, नए कप्तान का नाम किया ऐलान, पंत से भी घातक खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी