Delhi Capitals KL Rahul Rishabh Pant

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च को होगा, आईपीएल के पहले मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से होगा. आईपीएल 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया था, सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ही एक मात्र ऐसी टीम थी, जिसके पास कप्तान नही था.

दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी पिछले साल तक ऋषभ पंत के हाथो में थी, लेकिन ऋषभ पंत ने अब आईपीएल 2025 के लिए लखनऊ सुपर जायंटस का हाथ थाम लिया है. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2025 के लिए नये कप्तान की जरूरत थी. अब होली पर फ्रेंचाइजी ने नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.

आईपीएल 2025 के लिए Delhi Capitals ने अक्षर पटेल को बनाया कप्तान

आईपीएल 2025 के लिए कप्तान के नाम का ऐलान करने के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने सबसे पवित्र दिन होली का चुनाव किया है. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2025 के लिए अक्षर पटेल को अपने टीम का नया कप्तान बनाया है. अक्षर पटेल काफी लंबे समय से दिल्ली कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं और मौजूदा समय में सबसे सीनियर्स खिलाड़ियों में से एक हैं.

पंजाब किंग्स का साथ छोड़ने के बाद अक्षर पटेल ने दिल्ली कैपिटल्स का हाथ थामा और अब तक वो दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए 82 मैच खेल चुके हैं. अक्षर पटेल ने इस दौरान फ्रेंचाइजी के लिए 967 रन बनाए हैं और 62 विकेट झटके हैं.

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने अपने टीम के नाम का ऐलान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करके किया. इस दौरान सब यही पूछते नजर आते हैं कि दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा? इस सवाल का जवाब वीडियो के अंत में अक्षर पटेल के रूप में मिलता है.

केएल राहुल को मिला धोखा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जब दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम ने केएल पर बोली लगाकर टीम ने 14 करोड़ में खरीद कर शामिल किया तो सबको यही संभावना थी केएल कप्तान होंगे लेकिन दिल्ली ने अपने पुराने खिलाड़ी और बिना कप्तानी के अनुभव के बावजूद अक्षर को बना दिया गया. लखनऊ के लिए कप्तानी कर चुके केएल राहुल को आईपीएल में कप्तानी का बड़ा अनुभव है. बावजूद उनको फ्रेंचाइजी से धोखा ही मिला.

ALSO READ: 196 का स्ट्राइक रेट और 7 छक्के…मैदान पर आया युवराज सिंह का तूफ़ान, ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर ली क्लास