Hardik Pandya: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च को हो रही है. सभी टीमो ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आईपीएल 2025 के लिए हार्दिक पंड्या को अपना कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी (Nita Ambani) ने आईपीएल 2025 से पहले एक तगड़ी चाल चली है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए एक चोटिल खिलाड़ी की जगह ऐसे आलराउंडर खिलाड़ी को टीम में शामिल किया है. वो लंबे-लंबे छक्के मारने में माहिर है. इस खिलाड़ी को मुंबई इंडियंस का अगला हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) माना जा रहा है.
कोर्बिन बॉश को मुंबई इंडियंस ने टीम में किया शामिल
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में लिज़ाड विलियम्स को 75 लाख रुपये में खरीदा था. हालाँकि अब वो आईपीएल 2025 से पहले चोटिल हो गये हैं और उन्हें आईपीएल से बाहर होना पड़ा है. ऐसे में मुंबई इंडियंस ने साउथ अफ्रीका के युवा आलराउंडर खिलाड़ी कोर्बिन बॉश (Corbin Bosch) को अपनी टीम में शामिल किया है. कोर्बिन बॉश अभी हाल ही में हुए आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में साउथ अफ्रीका की टीम का हिस्सा थे और इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 मैच खेलने का मौका मिला था.
कोर्बिन बॉश ने अपने करियर में सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला है, कोर्बिन बॉश को एनरिक नोर्त्जे की जगह साउथ अफ्रीका टीम में शामिल किया गया था, हालाँकि इस खिलाड़ी को साउथ अफ्रीका की टीम में सिर्फ 1 मैच में शामिल किया गया था. कोर्बिन बॉश ने भले ही सिर्फ 1 ही वनडे मैच खेला हो, लेकिन कोर्बिन बॉश को हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की तरह आलराउंडर प्रदर्शन और लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं.
Hardik Pandya के कप्तानी में 7वीं ख़िताब जीतना चाहेगी मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की टीम के नाम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 6 आईपीएल ख़िताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है. मुंबई इंडियंस की टीम के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा ख़िताब दर्ज हैं, पिछले 3 सीजन में टीम का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा है, लेकिन इस बार टीम फिर से वापसी करेगी. आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम बेहद मजबूत नजर आ रही है.
मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya), सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा को रिटेन करने का फैसला किया था. वहीं मुंबई इंडियंस ने आईपीएल ऑक्शन में एक मजबूत टीम बनाई है और टीम एक बार फिर 7वीं ट्रॉफी जीतना चाहेगी.