IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी, 24 करोड़ का खिलाड़ी बना उपकप्तान
IPL 2025: कोलकाता नाइट राइडर्स के नए कप्तान का नाम हुआ ऐलान, इस खिलाड़ी को मिली जिम्मेदारी, 24 करोड़ का खिलाड़ी बना उपकप्तान

आईपीएल 2025 में सभी टीम के कप्तान ऐलान हो चुके है. कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान का ऐलान होना बाकी था. कोलकाता के पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम की चैंपियंस बनाया और उसके बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ी और टीम का साथ भी छोड़ दिया. KKR के रिटेन न करने की वजह से वह नीलामी में उतरे और पंजाब किंग्स ने उन पर दांव लगाया. नीलामी में वह पंत के बाद सबसे महंगे 26 करोड़ 75 लाख भारी बोली लगाकर खरीदा. KKR में तब से ही कप्तानी को लेकर संशय बना रहा है और अब  जर्सी लॉन्चिंग के दौरान उन्होंने नए कप्तान और उपकप्तान का ऐलान कर दिया.

कोलकाता नाइट राइडर्स का यह खिलाड़ी बना कप्तान

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत से पहले अपने कप्तान का ऐलान कर दिया है. लम्बे समय चर्चा के बाद KKR के कप्तान का नाम फाइनल हुआ. पिछले साल CSK में खेले अजिंक्य रहाणे की किसमत चमक गयी और इस बार KKR ने अपना कप्तान का ऐलान कर दिया है. KKR ने उन्हें 1.50 करोड़ के बेस प्राइस में ही टीम में शामिल किया.और अब अजिंक्य रहाणे को कमान सौंपी है. वहीं इसके अलावा वेंकटेश अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है. अजिंक्य रहाणे के पास आईपीएल में कप्तानी का अच्छा अनुभव है और वे टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी भी हैं. उन्होने हाल ही में रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन किये है. वेंकटेश को टीम ने 24.75 करोड़ में ख़रीदा है.

कप्तान बनने के बाद अजिंक्य रहाणे ने दिया बयान

आईपीएल 2025 में कप्तानी संभालने के बाद ही अजिंक्य रहाणे ने बात करते हुए कहा कि, ”

“केकेआर का नेतृत्व करने के लिए कहा जाना सम्मान की बात है, जो आईपीएल में सबसे सफल फ्रैंचाइज़ी में से एक रही है। मुझे लगता है कि हमारे पास एक बेहतरीन और संतुलित टीम है। मैं सभी के साथ काम करने और अपने खिताब की रक्षा करने की चुनौती लेने के लिए उत्सुक हूं”

ALSO READ:भारतीय कप्तान रोहित शर्मा सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया से हैं भयभीत, कहा “उन लोगों का इतिहास रहा है…