dhanashree verma alimony 60cr
क्या 60 करोड़ की एलिमनी में हुआ युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक? वकील ने बताई पूरी बात

Dhanashree Verma Alimony Amount: भारतीय टीम (Team India) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) का तलाक हो गया है. इस बात की अधिकारिक पुष्टि उनके वकील ने कर दिया है. धनश्री वर्मा के वकील ने इस बात की जानकारी दी कि गुरुवार को दोनों का तलाक हो गया है, इसके लिए सभी जरूरी कानूनी कार्यवाही की जा चुकी है. अब इस बीच ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को एलिमनी के रूप में 60 करोड़ रूपये दिए हैं.

अब इस बात में कितनी सच्चाई है इस बारे में धनश्री वर्मा के वकील ने खुलकर बात की है. उन्होंने बताया कि धनश्री को युजवेंद्र चहल की तरफ से कितनी एलिमनी दी गई है.

Dhanashree Verma के वकील ने की तलाक की पुष्टि

युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के साथ पिछले 1 सालों से रिश्ते में दरार की खबरें आ रही थी, लेकिन इस दौरान दोनों ने इस पर कड़ा विरोध किया और इसे झूठा बताया था, लेकिन अब जब दोनों का तलाक हुआ तो पुरानी बाते सही साबित हो रही हैं. धनश्री वर्मा के वकील ने उनके तलाक की पुष्टि की.

धनश्री वर्मा के वकील ने कहा कि

“धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का 20 फरवरी गुरुवार को बांद्रा के फैमली कोर्ट में तलाक हो गया है. इस दौरान दोनों सुबह 11 बजे कोर्ट में पहुंच गये थे और सभी क़ानूनी कार्यवाही पूरी की, जिसके बाद अब अधिकारिक तौर पर दोनों का तलाक हो गया है अब दोनों पति पत्नी नही रहे.”

क्या युजवेंद्र चहल ने दिया Dhanashree Verma को 60 करोड़ की एलिमनी

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) के तलाक के खबरों के बीच ये खबर तेजी से वायरल हो रही है कि युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को 60 करोड़ की एलिमनी दी है. इस खबर के बाद धनश्री वर्मा को लालची और मौकापरस्त जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसके बाद अब धनश्री वर्मा के वकील ने इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसे पूरी तरह से बकवास बताया है.

‘बॉम्बे टाइम्स’ से बातचीत के दौरान धनश्री वर्मा के वकील ने एलिमनी की खबरों को पूरी तरह से बकवास बताया, उन्होंने कहा कि

“यह मामला अभी भी कोर्ट में है. मीडिया को पहले फैक्ट चेक कर लेना चाहिए.”

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के विकेटकीपर को लगा बड़ा झटका, पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले अचानक हुए बाहर