बांग्लादेश ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देने में कामयाब रहे. लेकिन भारतीय टीम ने जीत से अपना टूर्नामेंट का आगाज किया. बांग्लादेश ने जब एक वक्त पर 35 रन पर 5 विकेट गंवा दिया. लेकिन वह से बांग्लादेश के 2 बल्लेबाज ने 150 रन की साझेदारी करते है और भारत के सामने 223 रन का लक्ष्य रखा.
भारतीय टीम ने शुरुआत तो अच्छी की लेकिन फिर भी बांग्लादेश के स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम को बहुत ही संघर्ष करना पडा लक्ष्य को पाने के लिए. शुभमन गिल ने चैंपियंस ट्रॉफी के डेब्यू में शतक ठोक भारत को जीत दिलाई. बांग्लादेश ने इस हार के बाद कप्तान ने हार की वजह बताया.
‘हम जीत रहे थे..बस इस एक गलती से” हार के बाद बांग्लादेश के कप्तान का बयान
बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसेन शिंटो ने बड़ा बयान दिया, उन्होंने हार की वजह पॉवरप्ले में 5 विकेट गंवाना सबसे बड़ी वजह बतायी गयी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अगले मैच के लिए भी बड़ा बयान दिया और कहा कि,
“पावरप्ले में पांच विकेट गंवाने से हमें मैच गंवाना पड़ा. मुझे भी ऐसा ही लगता है. हृदॉय और जेकर ने शानदार बल्लेबाजी की लेकिन फिर भी हमने मैदान पर गलतियां कीं.’ कैच छूटे और कुछ रन आउट छूटे, नतीजा कुछ और हो सकता था. अपने स्पिनरों के खिलाफ हृदोय और जेकर की प्रभावशाली बल्लेबाजी. मुझे उम्मीद है कि वे ऐसा ही करते रहेंगे.’ मुझे ऐसा नहीं लगता (यदि उन्हें लगता है कि टीम को अंतिम एकादश में एक अतिरिक्त स्पिनर की जरूरत है). अगर हमें नई गेंद से विकेट मिलते तो स्थिति अलग हो सकती थी.’ हमने हाल ही में वहां पाकिस्तान के साथ खेला है और मुझे यकीन है कि लड़के रावलपिंडी की परिस्थितियों के अनुरूप ढल जाएंगे.”