IND vs BAN CT 25 PLAYING XI
IND vs BAN: भारत को हराने के लिए बांग्लादेश ने चुनी सबसे मजबूत प्लेइंग 11, पहली बार इन खिलाड़ियों की खलेगी कमी!

IND vs BAN:आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरुआत आज से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मैच से हो रही है. वहीं भारतीय टीम (Team India) कल से बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच खेलने वाली है. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस मैच के लिए बेहद रोमांचित है. भारतीय टीम ने इससे पहले बांग्लादेश को आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 (ICC Champions Trophy 2017) सेमीफाइनल में शिकस्त दी थी.

बांग्लादेश की जो टीम (Bangladesh Cricket Team) आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 सेमीफाइनल में खेली थी, उसमे से सिर्फ 1 या 2 खिलाड़ी ही अब टीम का हिस्सा हैं, ऐसे में बांग्लादेश को उन खिलाड़ियों की कमी खलने वाली है.

IND vs BAN: टॉप ऑर्डर के अलावा पूरी तरह से कमजोर है टीम इंडिया

बांग्लादेश की टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है. बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल और शाकिब अल हसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी अब संन्यास का ऐलान कर चुके हैं. वहीं अब टीम के पास नजमुल हसन शांतो, मेहंदी हसन मिराज और तस्कीन अहमद जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो भारत को कड़ी टक्कर दे सकते हैं.

बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है. बांग्लादेश के पास तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शांतो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह जैसे खिलाड़ी टॉप ऑर्डर में मौजूद हैं, ऐसे में भारत के लिए आसान नही होने वाला है.

IND vs BAN: भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शांतो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद सैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुफिजुर रहमान.

IND vs BAN: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए बांग्लादेश का स्क्वाड

तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल सैन शान्तो (कप्तान), तौहीद दोय, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद सैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुफिजुर रहमान, अरवेज सैन, नसुम अहमद, तंजीम हसन, जेकर अली.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग XI फाइनल, रोहित ने केएल राहुल को किया कुर्बान, भारत के 11 खिलाड़ी नाम तय