IND vs AUS: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेली जानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक बार फिर भिड़ंत होगी. भारतीय टीम के इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे (IND vs AUS) पर जाएगी. जहाँ 3 वनडे मैच और 5 20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. हाल ही में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जबर्दस्त हार मिली थी. अब एक बार फिर भारत ऑस्ट्रेलिया की धरती पर भिड़ेगी. यह सीरीज साल के अक्टूबर-नवम्बर में होने वाली है.
अभी भारत का चैंपियंस ट्रॉफी पर पूरा फोकस है. इस आईसीसी ट्रॉफी के बाद भारतीय टीम के लिए बड़े बदलाव हों सकते है रिपोर्ट में यह खबरे आ रही वनडे सीरीज में कप्तान समे तकी बदलाव देखने को मिल सकते है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार्दिक हो सकते कप्तान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) में भारतीय टीम के लिए अभी रोहित शर्मा ही कप्तान है. और चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को ट्रॉफी दिलाने के लिए जमकर तैयारियां भी कर रहे है. भारतीय टीम के लिए IND vs AUS के इस टूर्नामेंट के बाद बदलाव का दौर शुरू होगा. रोहित शर्मा खुद कप्तानी भी छोड़ सकते है. जल्द ही रोहित 38 साल के होने वाले है ऐसे में वह ज्यादा समय तक कप्तानी नहीं कर सकते है. और अब उनकी जगह किसी दिग्गज को नया कप्तान बनाया जा सकता है. जिसमे हार्दिक पंड्या का नाम सामने आ रहा है. BCCI उनको कप्तानी का इसमं दे सकती है. हार्दिक बेहतरीन अनुभव वाले खिलाड़ी है . जो आईपीएल ट्रॉफी भी अपनी कप्तानी में जीत चुके है.
सिराज की वापसी, ऋतुराज को मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs AUS) में कुछ युवा खिलाड़ी को वनडे में मौका दिया जा सकता है. जिसमे एक नाम ऋतुराज गायकवाड़ का भी है. गायकवाड भारत के ओपनिंग विकल्प के लिए तैयार हो सकते है. वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय टीम में जगह बना सकते है. घरेलु क्रिकेट में लगातार रन भी बरसा रहे है, वही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंडिया ए के तरफ से वह कप्तान बन कर गए थे. अब उनकी वापसी मुख्य टीम में हो सकते है.
IND vs AUS सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे में 16 सदस्यीय भारतीय टीम
हार्दिक पंड्या (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (उपकप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, केएल राहुल, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज