केन विलियमसन (Kane Williamson) कभी आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आते थे. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम ने उन्हें डेविड वार्नर (David Warner) की जगह अपनी टीम का कप्तान बनाया था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. आईपीएल 2022 (IPL 2022) से आईपीएल 2024 (IPL 2024) तक वो गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम का हिस्सा थे, लेकिन चोटिल होने की वजह से वो अधिकतर इस टूर्नामेंट से बाहर रहे थे, लेकिन अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले गुजरात टाइटंस की टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया था.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ अपना नाम रजिस्टर कराया था, लेकिन वनडे और टेस्ट के सबसे धाकड़ मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन (Kane Williamson) को आईपीएल 2025 में कोई खरीददार नही मिला.
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले Kane Williamson के लिए आई खुशखबरी
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) की शुरूआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच मैच से हो रही है. इससे पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन को लेकर एक खुशखबरी सामने आ रही है. केन विलियमसन को इंग्लैंड की एक बड़ी टीम ने अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन ने इंग्लैंड की टीम मिडिलसेक्स से 2 साल का करार किया है.
केन विलियमसन (Kane Williamson) लंदन स्थित क्लब के लिए T20 ब्लास्ट और काउंटी चैंपियनशिप में खेलते हुए नजर आयेंगे, केन विलियमसन की बात करें तो उन्होंने इससे पहले 2011-12 के बीच ग्लूस्टरशायर और 2013-2018 के बीच यॉर्कशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेल लिया है. ऐसे में ये तीसरा मौका है, जब केन विलियमसन काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे.
View this post on Instagram
काउंटी क्रिकेट खेलने को बेहद उत्साहित हैं केन विलियमसन
केन विलियमसन (Kane Williamson) की बात करें तो वो काउंटी क्रिकेट खेलने को बेताब हैं, आईपीएल 2025 में खरीददार न मिलने के बाद केन विलियमसन अब समर सीजन में काउंटी क्रिकेट खेलते हुए नजर आ सकते हैं. मिडिलसेक्स से जुड़ने के बाद केन विलियमसन ने काउंटी टीम की विरासत और समृधी की काफी तारीफ़ की.
केन विलियमसन ने इस दौरान कहा कि
“मै पहले भी काउंटी क्रिकेट खेल चूका हूँ, लेकिन पिछले कुछ सालों से मै इससे दूर था. इसलिए मिडिलसेक्स के साथ जुड़कर काफी रोमांचित महसूस कर रहा हूँ.”
केन विलियमसन ने आगे कहा कि
“मिडिलसेक्स के लिए खेलना वास्तव में रोमांचक है और ऐसा कुछ है, जिसका वास्तव में हिस्सा बनने के लिए मै काफी उत्सुक हूं. क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स में खेलना, जो मेरे पसंदीदा मैदानों में से एक है, कुछ ऐसा है जिसका मै काफी लंबे समय से इंतजार कर रहा हूं.”
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाने को तैयार हैं केन विलियमसन
केन विलियमसन (Kane Williamson) की बात करें तो वो चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में धमाल मचाने को पूरी तरह से तैयार हैं. केन विलियमसन की टीम न्यूजीलैंड की टीम ने साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेली. इस दौरान न्यूजीलैंड की टीम ने अपने सभी मैच जीते. इस त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार 3 मैच जीतकर फाइनल का ख़िताब अपने नाम किया.
इस त्रिकोणीय सीरीज में न्यूजीलैंड का सामना 2 बार पाकिस्तान और 1 बार साउथ अफ्रीका की टीम से हुआ. केन विलियमसन (Kane Williamson) ने इन 3 मैचों में से 1 में शतक और 1 में अर्द्धशतकीय पारी खेली, जिसके दम पर न्यूजीलैंड ने 2 बार पाकिस्तान और 1 बार न्यूजीलैंड को हराया. अब आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मैच में न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को लगातार तीसरे मैच में शिकस्त देकर सीरीज की शुरुआत विजयी मैच से करना चाहेगी.
ALSO READ: यशस्वी-अभिषेक को मौका, बुमराह-मयंक की एंट्री, एशिया कप 2025 के लिए के लिए नई भारतीय टी20 टीम का ऐलान