IPL Schedule 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय बचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को केकेआर और एसआरएच (KKR vs SRH) के खिलाफ मैच से होने वाली है. गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम ने पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम को शिकस्त देकर ट्रॉफी अपने नाम की थी.
अब आईपीएल 2025 (IPL Schedule 2025) की शुरुआती मैच इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला जाना चाहिए, लेकिन अब रिपोर्ट्स आ रही है कि पहला मैच केकेआर और आरसीबी (KKR vs RCB) के बीच खेला जायेगा. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आईपीएल का पहला और फाइनल मैच दोनों ही कोलकाता के इडेन गार्डन्स में खेले जायेंगे. आईपीएल में पिछले 3 सालों से कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनके बीच प्लेऑफ और फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जायेंगे.
IPL Schedule 2025: 22 और 23 मार्च को इन टीमों के बीच होगा मुकाबला
आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च को होगी, उस दिन सिर्फ 1 मैच खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 23 मार्च 2025 रविवार को डबल हेडर होने वाला है. आईपीएल 2025 के पहले मैच में इडेन गार्डन्स पर कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. वहीं 23 मार्च को डबल हेडर होगा.
23 मार्च को पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स में खेला जायेगा, दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक में खेला जायेगा. वहीं इस दिन का दूसरा मैच आईपीएल 2024 की उपविजेता रही सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीम के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के घरेलू मैदान राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम हैदराबाद में खेला जायेगा.
IPL Schedule 2025: इन 2 टीमों के पास हैं 2 घरेलू मैदान
आईपीएल 2024 की तरह इस बार भी पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम 2 अलग-अलग होम ग्राउंड पर खेल सकती हैं. पंजाब किंग्स की टीम आईपीएल 2024 में मोहाली और धर्मशाला में अपने घरेलू मैच खेली थी. 7 घरेलू मैचों में से पंजाब किंग्स की टीम ने पिछले सीजन 2 मैच धर्मशाला में खेला था, लेकिन इस बार मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फ्रेंचाइजी श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 3 मैच खेल सकती है.
वहीं संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम के अलावा गुवाहटी बरसापारा स्टेडियम में खेलती है. आईपीएल 2025 में राजस्थान की टीम गुवाहाटी में 2 मैच खेल सकती है.
IPL Schedule 2025: आईपीएल 2025 के लिए अभी तक नही आया है पूरा शेड्यूल
आईपीएल 2025 के लिए अभी तक पूरा शेड्यूल (IPL Schedule 2025) नही आया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई जल्द ही टूर्नामेंट के लिए शेड्यूल का ऐलान कर सकती है. आईपीएल 2025 के लिए जैसे ही बीसीसीआई द्वारा अधिकारिक तौर पर शेड्यूल का ऐलान होगा वो आप हमारे वेबसाइट Trendbihar.com पर देख सकते हैं.
आईपीएल 2025 (IPL Schedule 2025) के लिए अभी तक 2 टीमें ऐसी हैं, जिनके पास कप्तान मौजूद नही हैं, लेकिन जल्द ही ये टीमें अपने नये कप्तान का नाम घोषित कर सकती हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान अब लखनऊ सुपर जायंटस के कप्तान हैं, ऐसे में दिल्ली की फ्रेंचाइजी अभी तक बिना कप्तान के है.
वहीं दूसरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम है, जिसे आईपीएल 2024 में विजेता बनाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर ने फ्रेंचाइजी का साथ छोड़ दिया है और अब वो पंजाब किंग्स के कप्तान हैं, ऐसे में केकेआर की टीम अपने नये कप्तान के तलाश में है.