Kevin Pietersen: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) इस बार पाकिस्तान और दुबई के मैदान पर खेला जाने वाला है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच 19 फरवरी को होने वाला है. वहीं भारतीय टीम (Team India) उसके अगले दिन बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 20 फरवरी को दुबई में करेगी. अब इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के 4 सेमीफाइनलिस्ट टीमों की भविष्यवाणी की है.
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने जिन 4 टीमों का नाम लिया है, उनमे आईसीसी विश्व कप 2023 की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल नही है. केविन पीटरसन ने 4 सेमीफाइनलिस्ट में किन टीमों को जगह दी है आइए जानते हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया को Kevin Pietersen ने नही दी सेमीफाइनल में जगह
इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी केविन पीटरसन ने आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के 4 सेमीफाइनलिस्ट की भविष्यवाणी की है. केविन पीटरसन के अनुसार ग्रुप बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह नही बना पाएंगी, वहीं इस ग्रुप से साउथ अफ्रीका अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की करेगी, वहीं अफगानिस्तान की टीम सभी को चौंकाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाएगी.
इसके अलावा केविन पीटरसन ने ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान को सेमीफाइनल का दावेदार बताया है, वहीं इस ग्रुप से उन्होंने न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम को बाहर रखा है. केविन पीटरसन का मानना है कि भारत और पाकिस्तान को उनके घरेलू स्थिति का फायदा मिलेगा.
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने इस दौरान कहा कि
“मेरे लिए ये चुनना काफी मुश्किल है, लेकिन मिचेल स्टार्क के बाहर होने के बाद मैं कहना चाहूंगा कि भारत, पाकिस्तान, साउथ अफ़्रीका और न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में जगह बनाती नजर आ रही हैं.”
ऑस्ट्रेलिया की टीम हुई बेहद कमजोर
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने भले ही आईसीसी विश्व कप 2023 का ख़िताब जीता है, लेकिन आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में टीम बेहद कमजोर नजर आ रही है, इसके पीछे की वजह टीम के 5 बड़े खिलाड़ियों का न होना है. ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने अचानक से वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. वहीं टीम के कप्तान पैट कमिंस चोटिल होने की वजह से बाहर हैं और उनकी जगह स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे.
पैट कमिंस के अलावा मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और मिचेल मार्श भी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में चोटिल होने की वजह से हिस्सा नही ले पायेंगे. इन खिलाड़ियों के टीम में न होने की वजह से ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण बेहद कमजोर नजर आ रहा है.