RCB IPL 2025 CAPTAIN
IPL 2025: RCB ने विराट कोहली को कप्तान बनाने से किया मना, टी20 में 7586 रन बना चूका ये खिलाड़ी होगा टीम का नया कप्तान!

RCB: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब कुछ समय ही बचा हुआ है. सभी टीमों ने अपने कप्तान का ऐलान करना शुरू कर दिया है, जिनके पास इस सीजन के लिए कप्तान नही थे. इसी कड़ी में पहले पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाया तो वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को अपना कप्तान नियुक्त किया था.

अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने भी आईपीएल 2025 के लिए अपने नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. आरसीबी (RCB) ने सभी को हैरान करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) की जगह एक नये कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है.

RCB ने इस युवा खिलाड़ी को बनाया कप्तान

पिछले कुछ समय से ये उम्मीद लगाई जा रही थी कि आईपीएल 2025 में एक बार फिर विराट कोहली भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए नजर आयेंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं आरसीबी ने सभी को चौंकाते हुए आईपीएल 2025 के लिए फाफ डू प्लेसिस की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar) को आरसीबी की टीम का नया कप्तान बना दिया है.

रजत पाटीदार को फ्रेंचाइजी ने 11 करोड़ की मोटी रकम देकर रिटेन किया था. वहीं इससे पहले फ्रेंचाइजी ने 21 करोड़ में विराट कोहली को रिटेन किया था, जबकि 5 करोड़ में फ्रेंचाइजी ने यश दयाल को रिटेन किया है. अब 11 करोड़ी खिलाड़ी रजत पाटीदार को फ्रेंचाइजी ने अपना नया कप्तान नियुक्त किया है.

31 साल के रजत पाटीदार आईपीएल 2021 से ही आरसीबी की टीम का हिस्सा हैं और इस दौरान उन्होंने 27 मैचों की 24 पारियों में 1 शतक और 7 अर्द्धशतक की बदौलत 799 रन बनाए हैं. रजत पाटीदार के नाम आईपीएल में नॉटआउट 112 रन दर्ज हैं.

घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का मिला ईनाम

रजत पाटीदार ने पिछले कुछ समय में घरेलू क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज और कप्तान शानदार प्रदर्शन किया है. रजत पाटीदार की कप्तानी में अभी हाल ही में मध्यप्रदेश ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का फाइनल खेला था, वहीं रजत पाटीदार ने बतौर बल्लेबाज इस दौरान 482 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उनकी टीम फाइनल तक पहुंची थी.

रजत पाटीदार इस साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. अब रजत पाटीदार के उपर आरसीबी को पहली बार आईपीएल ट्रॉफी जीताने की जिम्मेदारी होगी. फ्रेंचाइजी आईपीएल के पहले सीजन से ही टूर्नामेंट का हिस्सा रही है, लेकिन आज तक 1 भी बार ख़िताब नही जीत सकी है, एक बार आरसीबी ने विराट कोहली की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद के सामने फाइनल जरुर खेला है.

ALSO READ: IND vs BAN: मयंक यादव की वापसी, सूर्या-संजू बाहर, अभिषेक-यशस्वी ओपनर, बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी20 मैच के लिए 17 सदस्यीय भारतीय टीम