Shakib Al Hasan Press Confrenss: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में कल नीदरलैंड (BAN vs NED) टीम का सामना बांग्लादेश से हुआ. टॉस जीतकर नीदरलैंड ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) ने तंजिद हसन (Tanzid Hasan) के 35 और कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के 64 रनों की बदौलत 5 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए, जिसे नीदरलैंड की टीम हासिल नहीं कर सकी.
नीदरलैंड ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 134 रन ही बना सकी और बांग्लादेश ने ये मैच 25 रनों से अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश की जीत में सबसे बड़ा योगदान कप्तान शाकिब अल हसन का रहा.
मैन ऑफ द मैच बनने के बाद Shakib Al Hasan ने वीरेंद्र सहवाग को दिया करारा जवाब
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) ने कल रात नीदरलैंड के खिलाफ फॉर्म में वापसी की और 8 सालों बाद टी20 में कोई अर्द्धशतकीय पारी खेली. शाकिब अल हसन ने सिर्फ 46 गेंदों में 9 चौके की मदद से 64 रन बनाए. शाकिब अल हसन का ये 13वां टी20 क्रिकेट में अर्द्धशतक था.
इससे पहले काफी समय से शाकिब अल हसन आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे. इसके बाद वीरेंद्र सहवाग ने कहा था कि
“शाकिब अल हसन को बहुत पहले ही टी20 क्रिकेट से संन्यास ले लेना चाहिए था, बाद में इस फ़ॉर्मेट में उनके आंकड़े बेहद शर्मनाक कहे जायेंगे.”
वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज से बातचीत में शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के बारे में बात करते हुए कहा,
”पिछले वर्ल्ड कप में मुझे लगा कि शाकिब को टी20 प्रारूप में नहीं चुना जाना चाहिए. उनके संन्यास का समय बहुत पहले आ गया था. आप इतने सीनियर खिलाड़ी हैं. आप टीम के कप्तान रह चुके हैं. आपको अपने पिछले कुछ आंकड़ों को देखकर शर्मिंदा होना चाहिए. आपको आगे आकर घोषणा करनी चाहिए कि अब बहुत हुआ, मैं इस प्रारूप से संन्यास ले रहा हूं.”
शाकिब अल हसन ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद वीरेंद्र सहवाग को जवाब देते हुए कहा “कौन हैं सहवाग?”
प्रेस कांफ्रेंस में शाकिब अल हसन ने कही ये बात
नीदरलैंड के खिलाफ करो या मरो के मैच में जीत हासिल करने के बाद शाकिब अल हसन ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि
”एक खिलाड़ी कभी किसी सवाल के जवाब देने नहीं आता, खिलाड़ी का काम टीम के बल्ले या गेंद से योगदान देना है. किसी को जवाब देने की जरुरत नहीं हैं. मेरे ख्याल से खिलाड़ी के लिए जरूरी है कि वो टीम में कितना योगदान देता है. जब वो योगदान नहीं दे पाता तो निश्चित ही बातचीत होगी और मेरे ख्याल से इसमें कुछ गलत नहीं है.”