Ahmed Shehzad on Babar Azam: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) में अब तक कुल 21 मैच खेले जा चुके हैं. आज इस टूर्नामेंट का 22वां मुकाबला पाकिस्तान और कनाडा के बीच खेला जाना है. पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) की टीम इससे पहले अपने 2 मैच खेल चुकी है और अब तक बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को हर मैच में शर्मनाक शिकस्त का ही सामना करना पड़ा है.
पाकिस्तान की इस तरह से शर्मनाक हार के बाद टीम के खिलाड़ियों और खासकर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम पर सवाल उठने लगे हैं. अब पाकिस्तान टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अहमद शहजाद (Ahmed Shehzad) ने भी बाबर आजम (Babar Azam) पर सवाल उठाया है और कहा है कि मै इस किंग का क्या करूं?
Ahmed Shehzad का फूटा Babar Azam पर गुस्सा
पाकिस्तान टीम से लंबे समय से बाहर चल रहे अहमद शहजाद इस टी20 विश्व कप 2024 में एक टीवी शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे, जहां उनसे शो के एंकर ने पूछा कि
“अगर मैं बाबर आज़म की जावेद मियांदाद से तुलना करूं? बाबर की विराट कोहली से तुलना की जाती है. जावेद मियांदाद टीम को मैच जितवाते थे, लेकिन बाबर आज़म में वो कमी नज़र आ रही है.”
इसके जवाब में पाकिस्तान के विराट कोहली कहे जाने वाले अहमद शहजाद ने कहा कि
“देखिए जैसी हम क्रिकेट खेलते हैं आ रहे हैं, जब से बाबर आज़म कप्तान बने हैं. हम बहुत औसत दर्ज के टीमों से हार रहे हैं. नीदरलैंड्स से हारे. वर्ल्ड कप से पहले न्यूज़ीलैंड की सी टीम आई थी, उससे हारे. उसके बाद अमेरिका से हारे.”
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अहमद शहजाद ने कहा कि
“कल 120 का स्कोर था. ये पूरी दुनिया को बोलते हैं कि यहां पर 150 वाली पिच है. अब 120 रन में वो प्लेयर जो पिछले 4-5 साल से टीम को संभाल रहे हैं और कर्ता-धर्ता हैं. टीम के सारे ज़रूरी फैसले लेते हैं. क्या उनका यह फर्ज नहीं बनता था कि 120 रनों के स्कोर की खुद ज़िम्मेदारी लें और भारत के खिलाफ जो इतना अहम मैच था, उसे फिनिश करें? बस आप लोगों ने एक चीज़ की है, आप लोगों ने बी, सी, डी टीमों के खिलाफ परफॉर्म करके लोगों को पागल बनाया.”
वहीं बाबर आजम (Babar Azam) को फटकार लगाते हुए अहमद शहजाद ने कहा कि
“आप लोगों की तनख्वाह बढ़ाई गई, आप लोगों को पीसीबी ने पैसे दिए कि आप खुद को विकसित करें, आप लोग अपने क्रिकेट को विकिसत करें. आपने वो पैसा उठाकर सोशल मीडिया पर लगा दिया. अपना कद इतना ऊपर कर लिया, जो आप हैं नहीं.”
आगे पाकिस्तान के इस खिलाड़ी ने अपने कप्तान के औसत और स्ट्राइक रेट के बारे में बात करते हुए कहा कि
“आपके जो स्कोर हैं बड़े कॉम्पिटीशन में, वर्ल्ड कप में, आपकी 27 की एवरेज है और 112 का स्ट्राइक रेट है. ये आंकड़े कौन से किंग के हैं? मुझे बताएं. ऐसे किंग क्या करूं जो मुझे मैच नहीं जितवा के दे रहा.”
Babar Azam और शाहीन शाह अफरीदी में बातचीत हुई बंद
आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान के 2 हार के बाद टीम में भी फूट पड़ गया है. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी में भी बातचीत बंद हो गई है. पाकिस्तान के ये दोनों खिलाड़ी अब एक दूसरे से नहीं बात कर रहे हैं, जिसका प्रभाव टीम के प्रदर्शन पर भी पड़ रहा है.
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि
“जब से टीम में कप्तानी को लेकर विवाद हुआ है, दोनों के बीच में कुछ भी सही नहीं चल रहा है. अब तो दोनों एक दूसरे से बात नहीं कर रहे हैं, जो टीम के लिए किसी भी तरह से सही नहीं है.”
ALSO READ: भारत के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान टीम में पड़ी दरार, बाबर आजम और शाहीन शाह अफरीदी में बंद हुई बातचीत