Placeholder canvas

WTC Final से पहले रोहित शर्मा पर फूटा इस भारतीय खिलाड़ी का गुस्सा, मेरे जैसे खिलाड़ी को जिंदगी में बस 1 बार मौका मिलता है!

आज इंग्लैंड के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC FINAL) खेला जा रहा है. भारत ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ताजा स्कोर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 301 रन पर तीन विकेट था.

फाइनल के इस ऐतिहासिक मैच में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने रवि अश्विन (Ravichandran Ashwin) के जगह तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर  (Shardul Thakur) को मौका दिया है. शार्दुल का मानना है कि यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला मौका है.

शार्दुल ठाकुर ने कही ये बात

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने आईसीसी से कहा, ‘मेरा मानना है आईसीसी प्रतियोगिता विशेषकर फाइनल में खेलने का मौका हमेशा नहीं मिलता है इसलिए मुझ जैसे खिलाड़ी के लिए यह जिंदगी में एक बार मिलने वाला अवसर है. मैं यही चाहता हूं कि इसका पूरा फायदा उठाया जाए.

वह हमेशा विशेष क्षण होता है जब आप अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हैं विशेषकर भारत का जहां करोड़ों लोग देश की तरफ से खेलने का सपना देखते हैं और केवल सर्वश्रेष्ठ 15 को ही देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना जाता है.’

आप से बता दें कि पिछले बार भी WTC फाइनल में भारतीय टीम ने जगह बनाई थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों उनको हार का सामना करना पड़ा था.

ऑस्ट्रेलिया का प्लेइंग इलेवन

डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, ट्रेविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (wk), पैट कमिंस (c), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड

ऑस्ट्रेलिया बेंच: जोश इंगलिस, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस

भारत का प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत (wk), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

भारतीय बेंच: इशान किशन, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जयदेव उनादकट

ALSO READ: विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर बनाई रणनिति, कान में कही ये बात अगले ही गेंद पर मिल गया उस्मान ख्वाजा का विकेट