ICC CHAMPIONS TROPHY 2025 GAUTAM GAMBHIR AJIT AGARKAR
रणजी खेलने लायक नहीं है ये खिलाड़ी, लेकिन गौतम गंभीर की वजह से Champions Trophy 2025 में होगा टीम इंडिया का हिस्सा

आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) पूरी तैयार है. हालांकि टीम इंडिया (Team India) अपने मैच दुबई में खेलेगी. इससे पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) की अगुवाई में भारतीय खिलाड़ी इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज खेलेंगे. जो Champions Trophy 2025 को देखते हुए टीम के लिए काफी अहम सीरीज मानी जा रही है.

हर्षित राणा के Champions Trophy में शामिल होने पर उठे सवाल

बीते शनिवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आगामी आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें गौतम गंभीर के खासमखास खिलाड़ी को मौका दिया है, हालांकि इस खिलाड़ी को फैंस रणजी के लायक भी नहीं समझते हैं.

बीती 18 जनवरी को BCCI की ओर से आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया था, जिसमें 15 खिलाडियों को मौका दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली इस टीम में नए चेहरों की भरमार है. नए चेहरों को तराशने का काम गौतम गंभीर की ओर से चालू कर दिया है.

हालांकि गौतम गंभीर ने एक ऐसे खिलाड़ी को भी टीम में जगह दी है, जिसके चयन पर लोग सवाल उठा रहे हैं. इस खिलाड़ी के हालिया प्रर्दशन ने फैंस को काफी निराश किया है, लेकिन इसके बावजूद टीम में जगह मिलने के कारण सेलेक्टर कमेटी पर ही सवाल उठाए जा रहे हैं. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि युवा खिलाड़ी हर्षित राणा हैं.

रणजी खिलाने के लायक नहीं समझते फैंस

आईपीएल 2024 में अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों पर कहर बनने वाले हर्षित राणा की टीम इंडिया में एंट्री हुई थी. लेकिन वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अभी तक छाप छोड़ने में विफल रहे हैं. हाल ही में बॉर्डर-गावस्कर ट्राफी में भी उनका प्रर्दशन निराशाजनक रहा. दो मुकाबलों की तीन पारियों के दौरान वो महज 4 विकेट ही झटक सके.

इस प्रर्दशन के बाद हर्षित राणा को अगले तीन मैचों से टीम से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में उन्हें आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) जैसे अहम टूर्नामेंट में टीम सेलेक्शन कमेटी की ओर से मौका दिए जाने पर सवाल उठना लाजिमी है.

उनकी जगह मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. अगर हर्षित राणा के लिस्ट ए के करियर की बात की जाए तो उनके द्वारा खेले गए 14 मैचों में 22 विकेट दर्ज हैं.

ALSO READ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पृथ्वी शॉ ने मज़बूरी में देश छोड़ने का किया फैसला, अब इस देश में करेंगे क्रिकेट का आगाज