IPL 2025 SRH Kavya Maran playing 11
IPL 2025 के लिए काव्या मारन ने फाइनल की सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे मजबूत प्लेइंग 11, एक साथ 6 आलराउंडर्स को मौका!

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए सभी टीमो ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. आईपीएल 2025 के लिए अधिकतर टीमो की प्लेइंग 11 फाइनल हो चुकी है, तो वहीं कुछ टीमें ऐसी हैं, जिन्होंने अभी तक अपने कप्तान के नाम का ऐलान नही किया है. हालाँकि पिछले साल आईपीएल 2024 का फाइनल खेलने वाली और उप विजेता रहने वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने अपने कप्तान पैट कमिंस को ही आईपीएल 2025 के लिए कप्तान बनाए रखा है.

इसके साथ ही काव्या मारन ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है. ऐसे में फ्रेंचाइजी आईपीएल 2025 में ख़िताब जीतने के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी. ऐसे में जानते हैं कि आईपीएल 2025 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है.

IPL 2025 में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा होंगे ओपनर

आईपीएल 2025 (IPL 2025) में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं. आईपीएल 2024 में इन दोनों खिलाड़ियों ने विपक्षी टीम को सबसे ज्यादा परेशान किया था. इन दोनों ने हर गेंदबाज की जमकर पिटाई की थी.

आईपीएल 2024 में ट्रेविस हेड ने 191 के स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए थे, वहीं अभिषेक शर्मा ने 16 मैचों में 484 रन बनाए थे, आईपीएल 2024 में अभिषेक शर्मा के बल्ले से 42 छक्के निकले थे.

मिडिल ऑर्डर में इन घातक खिलाड़ियों को मौका

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने आईपीएल 2025 के लिए एक मजबूत टीम का चयन किया है, ऐसे में टीम का मिडिल ऑर्डर भी काफी मजबूत दिख रहा है. नराइजर्स हैदराबाद के पास मिडील ऑर्डर में ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी टीम के गेंदबाजी लाइनअप को ध्वस्त रखने का दमखम रखते हैं.

शमी के आने से मजबूत हुई है सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी

सनराइजर्स हैदराबाद के पास पहले से ही पैट कमिंस के रूप में एक विश्वस्तरीय गेंदबाज मौजूद था. अब जब फ्रेंचाइजी ने मोहम्मद शमी को खरीदा है, तो फ्रेंचाइजी और मजबूत हो गई है. जब से मोहम्मद शमी ने इंजरी के बाद मैदान पर वापसी की है, उसके बाद वो आलराउंडर प्रदर्शन कर रहे हैं.

इसके अलावा फ्रेंचाइजी के पास अब राहुल चाहर, हर्षल पटेल और एडम जैम्पा जैसे गेंदबाज मौजूद हैं. फ्रेंचाइजी इसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतर सकती है.

IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, पैट कमिंस, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, एडम जैम्पा.

ALSO READ: ‘मुझे पता है फेक न्यूज़…’, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह ने तोड़ी चुप्पी, बेड रेस्ट की खबर पर भड़के