Punjab Kings: आईपीएल 2025 (IPL 2025) शुरू होने में अब बस कुछ समय ही बचा हुआ है. रिपोर्ट्स की मानें तो मार्च के दूसरे हफ्ते के बाद आईपीएल 2025 का आयोजन किया जाना है. हालांकि बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से अभी तक इस पर कोई अधिकारिक बयान नही आया है. इसी बीच आईपीएल 2025 के लिए कई टीमों को अपने कप्तान की जरूरत है.
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को भी कप्तान की जरूरत थी. आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने शिखर धवन के जगह नये कप्तान का ऐलान किया है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने आईपीएल 2024 के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया था, ऐसे में उन्होंने भारतीय क्रिकेट के अलावा आईपीएल से भी संन्यास का ऐलान कर दिया.
IPL 2025 के लिए Punjab Kings ने किया नये कप्तान का ऐलान
आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स ने कल रात बिग बॉस 18 में सलमान खान (Salman Khan) के सामने मुंबई में अपने नये कप्तान के नाम की घोषणा की, इस दौरान शशांक सिंह, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर वहां मौजूद थे.
बिग बॉस 18 शो के होस्ट बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के नाम की कप्तान के रूप में घोषणा की, जिसके बाद फ्रेंचाइजी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के माध्यम से अपने कप्तान का नाम सार्वजनिक की और अधिकारिक पुष्टि की.
𝘞𝘪𝘵𝘩 𝘨𝘳𝘦𝘢𝘵 𝘱𝘰𝘸𝘦𝘳 𝘤𝘰𝘮𝘦𝘴 𝘨𝘳𝘦𝘢𝘵 𝘳𝘦𝘴𝘱𝘰𝘯𝘴𝘪𝘣𝘪𝘭𝘪𝘵𝘺! 💫#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/jCYtx4bbVH
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
Punjab Kings का कप्तान बनने के बाद श्रेयस अय्यर ने कही ये बात
श्रेयस अय्यर ने कप्तान बनने के बाद अपनी खुशी जाहिर की, श्रेयस अय्यर ने कहा कि
“बहुत खुशी हो रही है. पंजाब किंग्स के फैंस, मालिक और कोचों को मुझ पर कप्तान के रूप में भरोसा करने और मुझ पर विश्वास करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में टीम ने क्या-क्या देखा है, लेकिन इस बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और जाहिर तौर पर हम एक साथ इस पल का आनंद लेंगे और उसे संजोएंगे.”
𝐒𝐡𝐫𝐞𝐲𝐚𝐬 𝐈𝐲𝐞𝐫 ➡️ 𝐓𝐡𝐞 𝐜𝐡𝐨𝐬𝐞𝐧 𝐨𝐧𝐞! ©️♥️#CaptainShreyas #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/EFxxWYc44b
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) January 12, 2025
श्रेयस अय्यर ने पहले भी रिकी पोंटिंग के साथ काम किया है, जब वो दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे और रिकी पोंटिंग दिल्ली कैपिटल्स के कोच थे, अब श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स के कप्तान हैं और फ्रेंचाइजी ने रिकी पोंटिंग को टीम का कोच बनाया है. आईपीएल 2024 में केकेआर को आईपीएल जीताने वाले श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के कप्तान बनने के बाद रिकी पोंटिंग के साथ काम करने को लेकर कहा कि
“मुझे लगता है कि कोच और मैनेजमेंट ने नीलामी में शानदार काम किया है. उन्होंने सभी बॉक्स में टिक किया है. आपके पास सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का शानदार संयोजन है. इसलिए हमारे पास बहुत सारे अनुभव और शानदार पल होंगे, जो हम एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे. रिकी पॉन्टिंग के हेड कोच होने के साथ शानदार सीजन की उम्मीद है. मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है.”