Shubman Gill: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल इस वक्त बहुत ही खराब फार्म से गुजर रहे हैं. हाल ही में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट फैंस उनसे काफी ज्यादा नाराज है और उन्हें अब टीम से बाहर करने की मांग भी कर रहे हैं.
यही वजह है कि इंग्लैंड के खिलाफ जो टी-20 और वनडे सीरीज खेलनी है, उसमें गिल के शामिल होने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है. वहीं ये भी माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 से पहले शुभमन गिल (Shubman Gill) को जोरदार झटका लग सकता है और हार्दिक पंड्या के जाने के बाद उन्हें जो कप्तानी मिली थी, वह अब छीनी जा सकती है.
Shubman Gill की कप्तानी पर मंडरा रहा खतरा
आईपीएल 2024 में जब हार्दिक पंड्या फिर से मुंबई इंडियंस में शामिल हो गए तो युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को फ्रेंचाइजी ने कप्तान चुना था, लेकिन पिछली बार उनकी कप्तानी में टीम प्लेऑफ में भी नहीं पहुंच पाई थी और प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर रही. इसके बावजूद भी इस साल आईपीएल में उनकी टीम ने उन्हें रिटेन किया है, लेकिन माना जा रहा है की गिल के हाथों कप्तानी जा सकती है. ऐसा हम नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के एक पोस्ट के माध्यम से पता चल रहा है.
सोशल मीडिया पर फ्रेंचाइजी ने एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने राशिद खान की फोटो लगाई है और कैप्शन में लिखा है कि एक साफ स्लेट, एक नई कहानी. इसके बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि हो ना हो फ्रेंचाइजी राशिद खान को अपना नया कप्तान चुनने के मूड में है.
A clean slate. A new story. ✨#AavaDe pic.twitter.com/fNt319mJlP
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) January 1, 2025
आपको बता दें कि राशिद खान के पास गिल (Shubman Gill) से ज्यादा टी20 मैच खेलने का अनुभव है, जिस कारण उनका पलरा भारी नजर आ रहा है. वहीं राशिद खान अफगानिस्तान के अलावा अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए इस फ़ॉर्मेट में कप्तानी कर चुके हैं. अगर वाकई में ऐसा होता है, तो यह शुभमन गिल को जोरदार झटका लगेगा.
IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस का स्क्वाड
राशिद खान, शुभमन गिल, (Shubman Gill), साईं सुदर्शन, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, जोस बटलर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, निशांत सिंधु, महिपाल लोमरोर, कुमार कुशाग्र, अनुज रावत, मानव सुथार, वाशिंगटन सुंदर, गेराल्ड कोएत्जी, अरशद खान, गुरनूर बरार, शेरफेन रदरफोर्ड, साइ किशोर, इशांत शर्मा, जयंत यादव, ग्लेन फिलिप्स, करीम जनत, कुलवंत खेजरोलिया.