ICC CHAMPIONS TROPHY TEAM INDIA BCCI

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन होने में अब सिर्फ 40 से 45 दिन का समय शेष रह गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ मैच से होने वाली है. इस ट्रॉफी के लिए इंग्लैंड ने अपने टीम का ऐलान कर दिया है, लेकिन भारतीय टीम (Team India) अब तक इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान नही की है.

भारतीय टीम अभी ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) में है और वहां 5 मैचों की सीरीज खेल रही है, इस सीरीज के अब तक 4 मैच खेले जा चुके हैं, वहीं 5वां टेस्ट मैच जीतने के लिए टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है, जो कल से शुरू हो रहा है. इस मैच के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी और इंग्लैंड (England Cricket Team) के खिलाफ पहले 5 मैच की टी20 फिर 3 मैच की वनडे सीरीज खेलेगी, फिर चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए दुबई के लिए उड़ान भरेगी.

मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव हो सकते हैं Champions Trophy 2025 से बाहर

भारतीय टीम के लिए विश्व कप 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर कुलदीप यादव इस समय चोट की वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना सर्जरी कराया हुआ है और इसी वजह से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

मोहम्मद शमी तो आईसीसी विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से ही बाहर हैं, जबकि कुलदीप यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद अपना ऑपरेशन कराया है. मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को लेकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद बीसीसीआई ने अपडेट जारी किया था कि कुलदीप यादव को फिट होने में अभी और समय लगेगा.

वहीं मोहम्मद शमी ने कुछ घरेलू मैच खेले हैं, लेकिन फिर उनके घुटने में सुजन आ गई है और यही वजह है कि उन्हें ज्यादा गेंदबाजी करने से रोका गया है, इस समय वो फिर एनसीए लौट गये हैं, उन्हें फिट होने में थोड़ा और समय लग सकता है.

रोहित शर्मा के हाथो में होगी टीम इंडिया की कप्तानी

भारतीय टीम की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा के हाथ में रहने वाली है. रोहित शर्मा भले ही टेस्ट में बतौर कप्तान पूरी तरह से फेल रहे हैं, लेकिन वनडे और खासकर टी20 में उनका प्रदर्शन बेहद शानदार है. टी20 फ़ॉर्मेट में उन्होंने मुंबई इंडियंस को सबसे ज्यादा ट्रॉफी दिलाई है, वहीं भारत को भी उन्होंने आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का ख़िताब जिताया है.

यही वजह है कि चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में टीम इंडिया एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में उतरने वाली है, इस बात की पुष्टि कुछ समय पहले बीसीसीआई सचिव रहे जय शाह ने भी किया है. ऐसे में इसमें कोई बदलाव होना मुश्किल है. रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे में लंबे समय बाद श्रेयस अय्यर और हार्दिक पंड्या की वापसी हो सकती है.

Champions Trophy 2025 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुन्दर, हार्दिक पांड्या, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा.