आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक से बढ़कर एक मुकाबला देखने को मिल रहे हैं। सभी टीमों के बीच ट्रॉफी जीतने की रेस भी काफी ज्यादा तेज हो गई है। वही इन सब चीजों के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यह खबर भारतीय टीम के 2 स्टार खिलाड़ियों से जुड़ी हुई है यह दोनों ही खिलाड़ी मुंबई के लिए खेलते हुए नजर आएंगे आखिर क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।
इस लीग के लिए खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी
दरअसल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने मंगलवार को मुंबई T20 लीग के लिए 8 आइकॉन खिलाड़ियों की लिस्ट को जारी कर दिया है। इस लिस्ट में टीम इंडिया के T20 कप्तान सूर्यकुमार यादव का नाम भी शामिल है। इसके अलावा लिस्ट में भारतीय टीम की कमान संभाल चुके अजिंक रहाणे और जैसे बड़े स्टार खिलाड़ी भी मौजूद है। 6 साल के लंबे अंतराल के बाद मुंबई T20 लीग अपनी वापसी कर रही है। आईपीएल की समाप्ति के तुरंत बाद 26 मई से ये लीग खेली जाएगी। जिसका समापन 8 जून को होगा।
आइकन खिलाड़ी की घोषणा के बाद एमसीए के प्रेसिडेंट का बयान
दरअसल मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के प्रेसिडेंट ने मीडिया रिपोर्ट्स में कहा है कि “हमें आठ आइकॉन खिलाड़ियों का ऐलान करने पर बहुत ज्यादा खुशी हो रही है। जिन्होंने घरेलू क्रिकेट और इंटरनेशनल लेवल पर खेलते हुए मुंबई को कई बार गौरवान्वित किया है। वे मुंबई क्रिकेट की भावना विरासत और उत्कृष्ट का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाया और कहा कि उनकी मौजूदगी न सिर्फ युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देगी। बल्कि उनके सीखने का सुनहरा मौका भी मिलेगा। हम भारत के अगली पीढ़ी के क्रिकेटर्स स्टार को खोजने और प्रमोट करने के लिए प्रतिबद्ध है।
इन खिलाड़ियों के नाम भी है शामिल
T20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ अजिंक रहाणे, श्रेयस अय्यर के अलावा इन खिलाड़ियों की सूची में सरफराज खान, शार्दुल ठाकुर, पृथ्वी शॉ शिवम दुबे और तुषार देशपांडे भी शामिल है। एमसीए के अध्यक्ष ने इन सभी खिलाड़ियों के नाम की घोषणा करते हुए खुशी व्यक्ति है।