Ruturaj Gaikwad: भारतीय घरेलू क्रिकेट में इस समय बुची बाबू इंटरनेशनल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। हालांकि है टूर्नामेंट आगामी घरेलू सीजन को देखते हुए सभी खिलाड़ियों के लिए काफी ज्यादा अहम साबित होने वाला है। तो वही इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम के कई बड़े खिलाड़ी खेल रहे हैं हालांकि पिछले कुछ समय से चोट से जूझ रहे चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान Ruturaj Gaikwad ने भी इस टूर्नामेंट में शानदार पारी खेल के दमदार वापसी की है। महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए Ruturaj Gaikwad हिमाचल प्रदेश के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेल कर अपनी फॉर्म में वापसी की है और छक्को की बारिश कर दी है.
क्रिकेट के मैदान पर ऋतुराज गायकवाड़ की शानदार पारी
Ruturaj Gaikwad इंजरी के कारण आईपीएल से बाहर हो गए थे। हालांकि उसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका नहीं दिया गया था इंजरी से वापसी के बाद गायकवाड बुची बाबू टूर्नामेंट खेल रहे हैं। जहां पर पहले मुकाबले में वह बुरी तरीके से फ्लॉप साबित हुए तो वहीं दूसरे मुकाबले में ऋतुराज में शानदार वापसी की है। बुची बाबू टूर्नामेंट में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ ऋतुराज ने 144 गेंद में 133 रनों की बेहतरीन पारी खेली। जिसमें उन्होंने 10 चौके और चार छक्के भी लगाएं हालांकि मुकाबले के दौरान गायकवाड़ ने एक ओवर में चार छक्के लगा दिए थे।
END OF A FANTASTIC KNOCK BY RUTURAJ GAIKWAD…!!! 🙇
– 133 runs from 144 balls including 10 fours & 4 sixes in Buchi Babu Trophy, A fantastic start for the Domestic season, Time to start Rutu 2.0 pic.twitter.com/fDHueCaMzi
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 26, 2025
अर्शीन कुलकर्णी ने भी महाराष्ट्र के लिए खेली थी शतकीय पारी
बाबू टूर्नामेंट के तीसरे राउंड में गायकवाड से पहले अर्शीन कुलकर्णी ने भी शानदार शतक की पारी खेली थी इस मैच से पहले गायकवाड और अर्शीन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी देखने को मिली। अर्शीन कुलकर्णी ने 146 रनों की शानदार पारी खेली तो वही गायकवाड और अर्शीन कुलकर्णी के बीच 220 रनों की बेहतरीन साझेदारी भी देखने को मिली।
सीएसके में वापसी की तैयारी कर रहे हैं गायकवाड
बुची बाबू टूर्नामेंट में खेलने के साथ ही ऋतुराज गायकवाड चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2026 की तैयारी भी कर रहे हैं। पिछले कुछ समय से धोनी भी सीएसके में ही थे और इस समय गायकवाड भी सीएसके का हिस्सा थे। रिपोर्ट्स के माने तो जहां पर टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर दोनों ने रिटन और रिलीज खिलाड़ियों को लेकर के बाद फैसला किया है तो वही सीएसके की टीम संजू सैमसंग की ट्रेंड को लेकर पिछले काफी समय से लगातार खबरें बटोर रही है।