Posted inक्रिकेट, न्यूज

6 6 6 6 6 6 6 6…..टी20 में नितीश राणा ने मचाया कोहराम, 55 गेंदों में ठोके 134 रन, शतक के बाद दिग्वेश राठी से हुई मारपीट, देखें

6 6 6 6 6 6 6 6.....टी20 में नितीश राणा ने मचाया कोहराम, 55 गेंदों में ठोके 134 रन, शतक के बाद दिग्वेश राठी से हुई मारपीट, देखें
6 6 6 6 6 6 6 6.....टी20 में नितीश राणा ने मचाया कोहराम, 55 गेंदों में ठोके 134 रन, शतक के बाद दिग्वेश राठी से हुई मारपीट, देखें

दिल्ली प्रीमियर लीग अपने आखिरी चरण पर पहुंच गई है। कल रात दिल्ली प्रीमियर लीग का एलिमिनेटर मुकाबले देखने को मिला है। जहां वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के बीच एक जोरदार भिड़ंत हुई। दोनों ही टीमों के बीच यह मुकाबला काफी ज्यादा अहम था । जहां नितीश राणा ने शतक लगाने के बाद विरोधी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की तो वहीं उन्होंने अपनी पारी में 15 छक्के और 8 चौके लगाए। इतना ही नहीं मैदान में नितीश राणा और दिग्वेश राठी के बीच एक जोरदार भिड़ंत भी देखने को मिली क्या है पूरी खबर आई जानते हैं।

दिल्ली प्रीमियर लीग में बुरी तरीके से लड़े नीतीश और दिग्वेश

दरअसल वेस्ट दिल्ली लायंस के बल्लेबाज नितीश राणा क्रीज पर मौजूद थे। टीम को जीत के लिए काफी बड़ा लक्ष्य भी हासिल करना था इसी बीच साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने दिग्वेश राठी को गेंदबाजी की कमान सौंपी। दिग्विजय ने एक गेंद फेंकने से पहले रुक गए और फिर राणा ने भी दिग्विजय को अगली गेंद फेंकने से रोक दिया ।

यहां से दोनों की लड़ाई की शुरुआत हुई दोनों के बीच में बातचीत हुई। नीतीश ने रिवर्स स्लिप लगाकर गेंद को बाउंड्री से बाहर भेजा और अपने बल्ले को किस किया। जिसके बाद से ही कहासुनी शुरू हो गई। दोनों के बीच आपस में जोरदार बहस देखने को मिली लेकिन इस बीच अंपायर अन्य खिलाड़ियों ने भी आकर दोनों को अलग-अलग किया।

243 के स्ट्राइक रेट से बने 134 रन

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में बीती रात एलिमिनेटर मुकाबले वेस्ट दिल्ली लायंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार के बीच में देखा गया। जहां पर कप्तान नितीश राणा की वेस्ट दिल्ली लायंस ने मुकाबले को 7 विकेट से जीत कर अपने नाम किया। हालांकि नीतीश राणा कप्तानी पारी खेल रहे थे उन्होंने 15 गेंद में 243 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए और इस दौरान वह आठ चोक्के और 15 छक्के भी लगाते हुए दिखाई दिए। नितीश राणा की दमदार पारी के दम पर ही वेस्ट दिल्ली लारेंस ने महज 18 में ओवर की पहली गेंद पर ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया था।

दूसरे क्वालीफायर में पहुंची नितीश राणा की टीम

वेस्ट दिल्ली और साउथ दिल्ली सुपरस्टार के बीच एलिमिनेटर मुकाबले खेला गया था। इस मुकाबले की अगर बात करें तो नितीश राणा ने टॉस जीतकर दिल्ली सुपरस्टार्स को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। जहां पर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स में 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए इसके बाद नीतीश राणा की टीम वेस्ट दिल्ली लक्ष्य का पीछा करने के लिए मैदान में उतरी। पारी की शुरुआत में टीम ने विकेट्स गए। लेकिन बाद में नितीश राणा ने कमान संभाली और कप्तानी पारी खेलकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई।  राणा की  टीम ने दूसरे क्वालीफायर में प्रवेश कर लिया।

Read More :IND VS SA: केएल उपकप्तान, श्रेयस कप्तान, नितीश रेड्डी को मौका, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय टीम

मनिका पालीवाल एक प्रमुख क्रिकेट लेखिका हैं, जिनकी लेखनी ने क्रिकेट जगत में एक...