20 जून से शुरू होने वाली पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बीसीसीआई ने Team India का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। जबकि टेस्ट टीम की कमान युवा बल्लेबाज गिल को सौंपी गई है तो वही Team India का उप कप्तान ऋषभ पंत को नियुक्त किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम में नए खिलाड़ियों को मौका मिला है तो वहीं कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका 18 सदस्यीय टीम में जगह नहीं दी गई है। योग्य होने के बावजूद भी खिलाड़ियों को Team India बाहर का रास्ता दिखाया गया है।
श्रेयस अय्यर
इस कड़ी में सबसे पहला नाम आता है श्रेयस अय्यर का। पिछले सीजन घरेलू क्रिकेट में इस खिलाड़ी का प्रदर्शन मिला-जुला देखने को मिला था। दिलीप ट्रॉफी में अय्यर ने India D की अगवाई की थी। रण ट्रॉफी में भी मुंबई के लिए खेलने वाले अय्यर ने कई अहम पारियां खेली थी। उन्होंने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए मिडिल ऑर्डर में खुद को खेलते हुए साबित किया पांच मैचों में 480 रन बनाए थे। इंग्लैंड के खिलाफ अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो इस खिलाड़ी ने तीन मुकाबले खेले हैं और 6 पारियों में वह 138 रन बना पाए हैं। इंग्लैंड की धरती पर मात्र एक टेस्ट मैच खेलने वाले अय्यर ने 34 रन बनाए है।
सरफराज खान
फैट से फिट की जर्नी और घरेलू क्रिकेट में गदर काटने वाले सरफराज को इंग्लैंड के खिलाफ 2024 में टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिला था। India के लिए खेली गई सीरीज में सरफराज ने तीन टेस्ट मैच के हम पारियों में 200 रन बनाने का काम किया था। जिसमें नाबाद उन्होंने 68 रन बनाए थे। सरफराज ने कुल तीन पचासा भी लगाए थे। हालांकि वह इंग्लैंड और एक लिए इंडिया ए टीम का हिस्सा है।
मोहम्मद शमी
भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज को इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जगह नहीं मिली है। शमी इंग्लैंड के खिलाफ 2012 से 2022 तक 15 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 44 विकेट लिए हैं। 2014 से 2023 तक इंग्लैंड की धरती पर 14 टेस्ट मुकाबले खेलते हुए 42 विकेट लिए हैं।
हर्षित राणा
युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। उन्हें बतौर युवा पहले ही दूर पर अपनी गेंदबाजी के दौरान सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था। लेकिन इसके बावजूद इस खिलाड़ी को इंग्लैंड टूर के लिए नहीं चुना गया है। इस खिलाड़ी ने दो टेस्ट में अब तक चार विकेट लिए हैं।
ईशान किशन
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भी इंग्लैंड दौरे के खिलाफ मौका नहीं मिला है। बता दें कि इस खिलाड़ी को इंग्लैंड के टीम में तो मौका दिया गया है लेकिन मुख्य टीम में इस खिलाड़ी को जगह नहीं मिली है। बता दे ईशान टीम इंडिया के लिए एक अच्छा अटैकिंग ऑप्शन हो सकते थे। लेकिन अजीत अगरकर की अगवाई वाली चयनसमिति ने इस खिलाड़ी को पूरी तरीके से नजरअंदाज किया है।
ALSO READ:विराट कोहली की टीम RCB हारने के बाद खुश हुआ उनका कप्तान, कहा- ‘अच्छा हुआ हमारी टीम हारी वरना…’