Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है, जहां टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मैच बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) के खिलाफ 20 फरवरी से खेलेगी. आपको बता दें कि इस बार का चैंपियंस ट्रॉफी कई खिलाड़ियों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि कुछ सीनियर खिलाड़ी है जिनके लिए यह टूर्नामेंट आखिरी साबित होगा.
इसके बाद उन्हें टीम में मौके मिलने की संभावना काफी ज्यादा कम है. चाहे कुछ भी हो जाए चयनकर्ता अजित अगरकर (Ajit Agarkar) चाह कर भी इन खिलाड़ियों को टीम में मौका नहीं दे पाएंगे. यही वजह है कि इन खिलाड़ियों को अपनी सारी ताकत इस टूर्नामेंट (Champions Trophy 2025) में झोक देनी होगी.
Champions Trophy 2025 के साथ समाप्त होगा इन खिलाड़ियों का करियर
हम टीम इंडिया के जिन खिलाड़ियों की बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और केएल राहुल (KL Rahul) हैं, जिन्हें न चाहते हुए भी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के बाद संन्यास का ऐलान करना पड़ सकता है, क्योंकि यह खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दौड़ में आ चुके हैं जो बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा रहे हैं. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में खिलाड़ियों के खराब प्रदर्शन के बाद अब फैंस उनके संन्यास की मांग कर रहे हैं.
यही वजह है कि अब मैनेजमेंट इनमें से अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने के बारे में नहीं सोच सकती है. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) में रोहित शर्मा तीन मैच की चार पारियों में केवल 21 रन बना पाए. वहीं विराट कोहली (Virat Kohli) ने 9 पारियों में 190 रन बनाने का काम किया जबकि ये खिलाड़ी हमेशा अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
इसी में एक नाम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) का भी हैं, जिन्हें सर्जरी कराए 1 साल से ज्यादा समय हो गया है, लेकिन अभी भी वह टीम में कम बैक नहीं कर पा रहे हैं.
भारत को खत्म करना होगा एक दशक का सूखा
भारत ने आखिरी बार साल 2013 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब जीता था. उसके बाद से ही टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाई है. ऐसे में एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) का खिताब जीते.
मौजूदा समय में भारत के पास कई ऐसे बल्लेबाज हैं, जो भारत के इस सपने को साकार करने में मदद कर सकते हैं. यही वजह है कि टी20 वर्ल्ड कप की तरह एक बार फिर से भारतीय फैंस वह नजारा दोबारा देखना और महसूस करना चाहते हैं.
ALSO READ: विराट कोहली के नाम के अफवाहों के बीच IPL 2025 के लिए RCB का कप्तान हुआ फाइनल, हेड कोच ने बताया नाम