आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में कई बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे. मुंबई इंडियंस के सबसे सफल कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma), आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL 2025 Mega Auction) से पहले अपने आपको रिलीज करने को कह सकते हैं. रोहित शर्मा को आईपीएल 2024 (IPL 2024) से ठीक पहले कप्तानी से हटा दिया गया था और उनकी जगह गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) से ट्रेड किए गये हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को टीम का नया कप्तान बनाया गया था.
रोहित शर्मा को इस तरह से मुंबई इंडियंस की कप्तानी से हटाया जाना फैंस को पसंद नही आया था और इसी वजह से हर मैच में हार्दिक पंड्या को बू किया गया था. अब खबरें हैं कि रोहित शर्मा आईपीएल 2025 में किसी और टीम से खेलते हुए नजर आयेंगे. ऐसे में मुंबई इंडियंस एक मजबूत टीम बनाने के लिए अपने कुछ पुराने खिलाड़ियों को टीम में शामिल कर सकती है.
आइए जानते हैं कौन से हैं वो 5 खिलाड़ी जो आईपीएल 2025 में काफी लंबे समय बाद कर सकते हैं मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) में वापसी:
1.क्रुनाल पंड्या पर भरोसा दिखा सकती है Mumbai Indians
क्रुनाल पंड्या (Krunal Pandya) ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) से की थी, अब जब क्रुनाल पंड्या के भाई हार्दिक पंड्या इस टीम के कप्तान हैं, तो उम्मीद है कि लंबे समय बाद एक बार फिर क्रुनाल पंड्या की भारतीय टीम में वापसी हो सकती है.
कुछ मैचों को छोड़ दें तो लखनऊ सुपर जायंटस (Lucknow Super Giants) के लिए क्रुनाल पंड्या का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है और वो लंबे समय बाद एक बार फिर मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
2.क्विंटन डी कॉक
लखनऊ सुपर जायंटस का एक और खिलाड़ी जो टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज नजर आता था. लखनऊ सुपर जायंटस के लिए क्विंटन डी कॉक 3 सालों तक खेले, लेकिन इस दौरान उनका प्रदर्शन टीम के लिए बेहद खराब रहा. एलएसजी के पास निकोलस पूरन के रूप में विकेटकीपर बल्लेबाज मौजूद है, ऐसे में लखनऊ इस खिलाड़ी को रिलीज कर सकती है.
2021 आईपीएल में क्विंटन डी कॉक मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे और लखनऊ सुपर जायंटस से रिलीज किए जाने के बाद उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) उन्हें आईपीएल 2025 नीलामी में अपने टीम में शामिल कर सकती है.
3. जयदेव उनादकट
जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat) की बात करें तो ये खिलाड़ी आईपीएल का सबसे लकी खिलाड़ी है, उन्हें हर साल कोई न कोई खरीददार मिल ही जाता है. कभी उनादकट आईपीएल के महंगे खिलाड़ियों में से एक हुआ करते थे. हालांकि राजस्थान रॉयल्स से बाहर किए जाने के बाद पिछले साल ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आया था.
अब अगर सनराइजर्स हैदाराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम जयदेव उनादकट को रिलीज करती है, तो आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस अपने इस पुराने खिलाड़ी को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी.
4. अजिंक्य रहाणे
अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) मुंबई से ही हैं और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने खिलाड़ियों का काफी ख्याल रखती है. रोहित शर्मा के टीम का साथ छोड़ने के बाद टीम को एक अनुभवी खिलाड़ी की जरूरत होगी जो हार्दिक पंड्या की मदद कर सके ऐसे में अगर चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम अजिंक्य रहाणे को रिलीज करती है, तो मुंबई इंडियंस एक बार फिर अपने इस पुराने खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल कर सकती है.
5. नीतीश राणा
नीतीश राणा (Nitish Rana) ने आईपीएल 2015 (IPL 2015) में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए किया था, लेकिन पिछले काफी समय से नीतीश राणा कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) की टीम का हिस्सा हैं. हालांकि आईपीएल 2024 में नीतीश राणा का प्रदर्शन कुछ खास नही रहा था.
ऐसे में उम्मीद है कि केकेआर नीतीश राणा को आईपीएल 2025 की मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) अपने मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने के लिए अपने इस पुराने खिलाड़ी को एक बार फिर अपनी टीम में शामिल कर सकती है.