भारत को 20 जून से इंग्लैंड की सरजमीं पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के नए सत्र का आगाज हो जाएगा लेकिन इस दौरे को लेकर के एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल भारतीय खिलाड़ियों के साथ सिलेक्टर्स रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में रखने जा रहे हैं। जिनको लेकर के चार खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी चोटिल होता है। तो फौरन इन खिलाड़ियों को भारतीय टीम में शामिल कर दिया जाएगा कौन है वह चार खिलाड़ी लिए जानते हैं नजर
शार्दुल ठाकुर
20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया पूरी तरीके से कमर कस चुकी है। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद खबर आ रही है की टीम में नीतीश कुमार रेड्डी को शामिल किया जा सकता है। लेकिन अगर नीतीश कुमार रेड्डी चोटिल हो जाते हैं। तो उनकी जगह रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर शार्दुल ठाकुर का नाम सामने आ रहा है। शार्दुल को बतौर रिजर्व प्लेयर टीम में रखा जाएगा।
अभिमन्यु ईश्वरन
इस कड़ी में दूसरा नाम अभिमन्यु का आता है। शार्दुल के साथ तीन और खिलाड़ियों को रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल किया जाएगा। बता दें कि टॉप आर्डर के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर अभिमन्यु ईश्वर का नाम भी शामिल है। जो बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम का हिस्सा थे उन्हें दोबारा से इंग्लैंड के खिलाफ टीम में मौका मिल सकता है।
साईं सुदर्शन
इस कड़ी में तीसरा नाम सुदर्शन का आता है। बता दें कि साईं को टीम में बतौर रिप्लेसमेंट प्लेयर रखा जा सकता है। साईं सुदर्शन का डोमेस्टिक सीजन काफी अच्छा रहा है । इसके साथ यह खिलाड़ी आईपीएल में अभी काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आया है। जिसको देखकर माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी इंग्लैंड के खिलाफ टीम की रिजर्व प्लेयर लिस्ट में शामिल हो सकता है।
ऋतुराज गायकवाड
इन सब के साथ ही भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी ऋतुराज गायकवाड को भी इंग्लैंड के खिलाफ रिजर्व प्लेयर्स की सूची में शामिल किया जा सकता है। ऋतुराज भी ओपनिंग बल्लेबाजी के लिए सक्षम माने जाते हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी इसमें से चोटिल हो जाता है। ऋतुराज गायकवाड उसे रिप्लेस कर टीम का हिस्सा बन सकते हैं। हालांकि अभी तक इसको लेकर के कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि बीसीसीआई इन खिलाड़ियों को रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल करने का मन बना रही है।